खास खबर मुंगेर

जनता दरबार में कुल 26 लोगों की जिला पदाधिकारी ने सुनी फरियाद,राशन उठाव में अनाज की गुणवत्ता एवं कम मात्रा में आपूर्ति पर कार्यवाही का निदेश,

457 Views

जनता दरबार में कुल 26 लोगों की जिला पदाधिकारी ने सुनी फरियाद,राशन उठाव में अनाज की गुणवत्ता एवं कम मात्रा में आपूर्ति पर कार्यवाही का निदेश,
 मुंगेर।
जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम की शुरूआत पिछले 12 जुलाई को हुई। आज इसी संदर्भ में जिले में भी जनता दरबार की शुरुआत की गयी। जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने कुल 26 आगंतुकों की फरियाद सुना। जैसा कि पहले से पूर्व सूचित था कि जो भी आगंतुक आयेगे वे कोविड निगेटिव टेस्ट का प्रमाण पत्र एवं पूरी तरह से टीकाकृत होकर आयेगे। पुनः जनता दरवार के शुरु होने से आमजनों की प्रशासनिक एवं अन्य कठिनाईयों का त्वरित निष्पादन होने का रास्ता साफ हुआ है। अधिकतर मामले भूमि विवाद से जुड़े हुए थे। रैयतों को बीच आपसी जमीनी विवाद में नियमानुसार कार्रवाई करने का निदेश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। प्रत्येक शनिवार को थाना एवं अंचल स्तर पर होने वाले भूमि विवाद निराकरण हेतु बैठक में ऐसे मामले को प्रेषित किया गया। कोरोना से हुई मौत तदुपरांत अनुदान राशि में विलंब के 02 मामले थे। जिन्हें प्रभारी आपदा शाखा को नियमानुसार कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। राशन उठाव में अनाज का गुणवत्ता एवं कम मात्रा में आपूर्ति पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं जिला प्रबंधक एसएफसी को नियमानुसार कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। निजी जमीन पर सड़क निर्माण, घर पर बिजली ट्रान्सर्फमर की निकटता, स्वतंत्रता सेनानी की पेंशन, पुस्तकालय खोलने हेतु आग्रह आदि मामले भी सामने आये है। जिला पदाधिकारी  नवीन कुमार ने सभी शिकायत एवं समस्याओं का निराकरण हेतु संबंधित पदाधिकारी को नियमानुसार कार्रवाई करने को कहा। जनता दरबार कार्यक्रम शुरु होने से निश्चय ही कल्याणकारी सरकार के उद्देश्य पूर्ति में तेजी आयेगी। इस अवसर पर अपर समाहर्ता  विद्यानंद सिंह, उप विकास आयुक्त  संजय कुमार, वरीय उप समाहर्ता  विवेक सुगंध, जिला पंचायती राज पदाधिकारी  स्निगंधा नेहा, वरीय उप समाहर्ता  सचीन, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी  दिनेश कुमार  थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *