मुंगेर राजनीति हवेली खड़गपुर

जदयू अभिनंदन सम्मान समारोह का आयोजन,सम्मानित किए गए जदयू के नव मनोनीत प्रदेश पदाधिकारियों, प्रदेश के प्रकोष्ठ पदाधिकारियों, मुख्य जिला प्रवक्ता, प्रदेश विधानसभा प्रभारी, जिला प्रकोष्ठ के अध्यक्षगण,पोस्टर में भी नजर नहीं आए पूर्व ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री शैलेश कुमार,

672 Views

जदयू अभिनंदन सम्मान समारोह का आयोजन,सम्मानित किए गए जदयू के नव मनोनीत प्रदेश पदाधिकारियों, प्रदेश के प्रकोष्ठ पदाधिकारियों, मुख्य जिला प्रवक्ता, प्रदेश विधानसभा प्रभारी, जिला प्रकोष्ठ के अध्यक्षगण,पोस्टर में भी नजर नहीं आए पूर्व ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री शैलेश कुमार,
हवेली खड़गपुर / मुंगेर।  जिले के हवेली खड़गपुर खंडबिहारी बेसिक स्कूल के सभागार में जनता दल यूनाइटेड खड़गपुर के तत्वावधान में अभिनंदन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता पूर्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रोफेसर राजेंद्र मंडल ने की तथा संचालन पूर्व प्रखंड प्रवक्ता मनोज कुमार हिमांशु कर रहे थे। कार्यक्रम में  जदयू के नव मनोनीत प्रदेश पदाधिकारियों, प्रदेश के प्रकोष्ठ पदाधिकारियों, मुख्य जिला प्रवक्ता, प्रदेश विधानसभा प्रभारी, जिला प्रकोष्ठ के अध्यक्षगण को सम्मानित किया गया। कौन-कौन हुए सम्मानित ‘- प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञान चंद पटेल, प्रदेश महासचिव बटेशवर प्रसाद सिंह, प्रदेश सचिव रुबैना सलीम, राजेश कुशवाहा, मुख्य जिला प्रवक्ता मनोरंजन मजूमदार, प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष मोहम्मद जसीम उद्दीन, डेविड बेंजामिन, सुल्तानगंज विधानसभा प्रभारी राजेश्वर राज, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोहम्मद सरफुद्दीन राईन, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अविनाश चंद्र शाह, युवा जदयू के मुंगेर लोकसभा प्रभारी विक्की गुप्ता, बुनकर प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रामवृक्ष तांती,   प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव विवेक श्रीवास्तव, पूर्व अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष देव कुमार, मीडिया प्रकोष्ठ के जिला के संयोजक मुकेश कुमार शर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों को माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।  सम्मानित सभी नेताओं ने प्रोफेसर राजेंद्र मंडल के साथ-साथ खड़गपुर प्रखंड के सभी आए हुए बूथ और पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करने के लिए आभार प्रकट किया है।संगठन की मजबूती के लिए लिया संकल्प :-  संगठन की मजबूती पर विस्तृत रूप से चर्चा भी की गई।  सभी ने संगठन की मजबूती और सक्रियता के लिए आगे बढ़ चढ़कर काम करने का संकल्प लिया।  वक्ताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में हो रहे जनहित के कार्यों को और सरकार की उपलब्धि को आम आवाम तक पहुंचाने की बातें कही। उन्होंने नीतीश कुमार के नेतृत्व में हो रहे विकास को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा है कि कार्यकर्ताओं का फर्ज होता है कि वे अपने संगठन को मजबूत करें।  अपने नेताओं के कार्यों को भी जन-जन तक पहुंचाने का काम करें। बेसिक स्कूल को उच्च विद्यालय की मान्यता देने की मांग :- अध्यक्ष भाषण में प्रोफेसर राजेंद्र मंडल ने संगठन की एकता और एकजुटता पर बल दिया और अनुशासित तरीके से संगठन को मजबूत करने की बात की। उन्होंने मुंगेर के सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह से बेसिक स्कूल खण्डबिहारी को उच्च विद्यालय बनाए जाने एवं स्कूल के समीप मनी नदी पुल आरसीसी पुल निर्माण की मांग की।  मुख्य जिला प्रवक्ता मनोरंजन मजूमदार ने नीतीश कुमार की उपलब्धि की चर्चा की और संगठन की मजबूती पर बल दिया। दो गुटों में विभाजित दिखा जदयू :-मंच पर लगाए गए बड़े पोस्टर में सम्मानित होने वाले सभी सदस्यों के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुंगेर के सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह के फोटो लगे थे। पर जमालपुर के तीन बार विधायक चुने गए पूर्व ग्रामीण कार्य विकास मंत्री शैलेश कुमार का कहीं कोई फोटो देखने को नहीं मिला। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष संतोष साहनी एवं प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार की अनुपस्थित और वक्ताओं के बयान से स्पष्ट हो रहा था कि मुंगेर जनता दल यूनाइटेड दो गुटों में विभाजित हो चुका है एक घूंट सांसद ललन सिंह के साथ तथा दूसरा गुट पूर्व ग्रामीण कार विकास मंत्री शैलेश कुमार के साथ है। उपचुनाव में जदयू को हो सकती है क्षति :-तारापुर के विधायक सह पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. मेवालाल चौधरी के निधन के बाद तारापुर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए कई लोगों ने अपने को उम्मीदवार बताया और टिकट मिलने का दावा किया। जदयू जिला में इस तरह गुटबाजी रही तो जदयू को तारापुर विधानसभा उपचुनाव में क्षति हो सकता है। 2025 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे कार्यकर्ता :-कार्यकर्ताओं का जोश वर्तमान में होने वाले तारापुर विधानसभा उपचुनाव के लिए कम और 2025 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए ज्यादा उत्सुक दिखे। कार्यक्रम में सांसद ललन सिंह जिंदाबाद और पूर्व प्रखंड अध्यक्ष प्रोफेसर राजेंद्र मंडल जिंदाबाद के कार्यकर्ताओं ने नारे भी लगाए। पर किसी वक्ताओं ने पूर्व ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री शैलेश कुमार का नाम नहीं लिया और ना ही जिला अध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्ष के लिए कोई शब्द कहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *