खास खबर हवेली खड़गपुर

पुलिस अधीक्षक ने किया पुलिस निरीक्षक कार्यालय व हरपुर का निरिक्षण,
कांडो का निष्पादन, गंभीर कांडो का उद्भेदन,वाहनों की जांच, प्रतिदिन बैंको की जांच एवं बकरीद पर्व को लेकर गस्ती में तेजी लाने का दिया निर्देश, 

490 Views

पुलिस अधीक्षक ने किया पुलिस निरीक्षक कार्यालय व हरपुर का निरिक्षण,
कांडो का निष्पादन, गंभीर कांडो का उद्भेदन,वाहनों की जांच, प्रतिदिन बैंको की जांच एवं बकरीद पर्व को लेकर गस्ती में तेजी लाने का दिया निर्देश, 
 तारापुर।
पुलिस अधीक्षक जगुनाथ जला रेड्डी ने मंगलवार को तारापुर पुलिस निरीक्षक कार्यालय एवं हरपुर का निरिक्षण किया। एसपी ने निरीक्षण के दौरान अनुमंडल के सभी थानों में लंबित कांडो की समीक्षा कर अंचल निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष को कांडों के निष्पादन करने का निर्देश दिया। उन्होंने मासिक कार्य वितरनी, अपराध अनुप्रमानी, निजी दैनिकी, लूट, डकैती एवं गुंडा पंजी का निरीक्षण किया। उन्होंने पंजियों को हमेशा संधारित रखने का निर्देश दिया।इस दौरान उन्होंने इंस्पेक्टर पूनम सिन्हा एवं थानाध्यक्ष कमल किस्कु को विभिन्न पंजियों को देखने के बाद त्रुटि पाए गए मामलों को एक माह के अंदर दुरुस्त करने का निर्देश दिया। एसपी ने अंचल निरीक्षक कार्यालय का निरीक्षण के बाद मिडिया कर्मियों को बताया कि कांडो का निष्पादन और तेजी से करने,गंभीर कांडो का उद्भेदन करने,वाहनों की जांच करने,प्रतिदिन बैंको की जाँच एवं बकरीद पर्व को लेकर गस्ती में तेजी लाने का निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण के पूर्व एसपी के आते ही अनुमंडल परिसर में पुलिस के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। निरीक्षण के क्रम में तारापुर डीएसपी पंकज कुमार,इन्स्पेक्टर पूनम सिन्हा एवं थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *