जमालपुर राजनीति

जलापूर्ति प्रोजेक्ट में हो रहे विलंब : महंगाई, भ्रष्टाचार एवं बेरोजगारी को ले कांग्रेस का हल्ला बोला,

493 Views

जलापूर्ति प्रोजेक्ट में हो रहे विलंब : महंगाई, भ्रष्टाचार एवं बेरोजगारी को ले कांग्रेस का हल्ला बोला, जमालपुर।
महंगाई,भ्रष्टाचार एवं बेरोजगारी के खिलाफ छोटी केशोपुर स्थित हीरा चौक से जमालपुर शहर के बुद्धिजीवियों, राजनीतिक कार्यकर्ताओं, समाजसेवियों एवं जागरूक युवाओं ने एक विशाल साइकिल यात्रा जागरूकता जुलूस निकाला। इस साईकिल जुलूस का नेतृत्व शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष साईं शंकर ने किया।जुलूस में शामिल लोगों ने अपने-अपने साइकिल में विभिन्न तरह के नारे लिखी हुई तख्तियां लगाए हुए थे।जिसमें लिखा हुआ था अंबानी-अडाणी की सरकार नहीं चलेगी नहीं चलेगी…,आम जनता त्रस्त है भ्रष्ट पदाधिकारी मस्त है……,जलापूर्ति योजना के नाम पर हो रहे करोड़ों की लूट को बंद करो….,जलापूर्ति योजना के पूर्ण हुए 10 साल जल के बिना जमालपुर की जनता हुए बेहाल….।जुलूस छोटी केशोपुर स्थित हीरा चौक से निकलकर हरदेवी तुलसी कन्या विद्यालय,साईं धाम मंदिर,6 नंबर गेट, भारत माता चौक, गुरुद्वारा मोर,जनता मोर,सदर फाड़ी,बराट चौक,शनि मंदिर चौक,अवंतिका मोर होते हुए जुबली वेल पहुंची और सभा में तब्दील हो गई।सभा को संबोधित करते हुए साईं शंकर ने कहा कि जिस तरह से महंगाई के लिए पूर्णरूपेण केंद्र एवं राज्य सरकार दोषी है। उसी तरह से जमालपुर शहर के बदहाल स्थिति के लिए यहां के स्थानीय प्रशासन में बैठे भ्रष्ट अधिकारी लोग जिम्मेदार हैं।इन लोगों ने कई योजनाएं एवं परियोजनाओं को कमीशन खोरी के चक्कर में मिट्टी पलीत कर दिया। जनता इस बात को अच्छी तरह से जान रही है कि कुछ भ्रष्ट पदाधिकारी यहां पोस्टिंग लेते ही मात्र एक दो सालों में ही करोड़पति कैसे बन जाते हैं।अगर यह सुशासन की सरकार है तो अब तक इनकी संपत्तियों की जांच क्यों नहीं हुई।वरिष्ठ कांग्रेसी इंद्रदेव मंडल,ब्रह्मदेव चौरसिया,राज कुमार मंडल,अशोक पासवान,अरुण देव सहाय ने संयुक्त रूप से कहा कि स्थानीय पदाधिकारी आम जनता से जुड़े योजनाओं सहित अन्य जन समस्याओं को सुलझाने में पारदर्शिता नहीं लाएंगे तो शहर के लोग ऐसे भ्रष्ट पदाधिकारियों के खिलाफ गोलबंद होना शुरू कर देंगे।युवा कांग्रेसी विनोद कुमार मंडल,किशन कुमार,राजा मंडल,रवि कुमार आदि जागरूक युवाओं ने कहा कि व्याप्त भ्रष्टाचार एवं महंगाई के कारण सिर्फ शहर में बदहाली ही नहीं बल्कि बेरोजगारी के कारण गरीब जनता फटे हाल में है।ऐसे निरंकुश एवं तानाशाह सरकार को सत्ता पर रहने का कोई अधिकार नहीं है।मौके पर सिद्धेश्वर नाथ विश्वकर्मा,कमलेश्वरी मंडल,चंदन विश्वकर्मा,डॉ एनुल,मो नवाब कुरैशी,गोपाल कुमार,प्रियांशु कुमार,गोविंद कुमार,विशाल कुमार,सागर भारती,पंकज कुमार,छोटू कुमार,चंदन कुमार,धीरज कुमार,बबलू तांती,प्रमोद कुमार,पंकज कुमार,संजय कुमार सिंह,बिट्टू सहित अन्य  थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *