मुंगेर रेलवे स्टेशन पर लुटेरों का तांडव,
पैसेंजर के गले का चैन छीन कर हुआ फरार, पीड़ित ने रेल एसपी को आवेदन देकर लगाई सुरक्षा का गुहार,
मुंगेर।मुंगेर रेलवे स्टेशन पर लुटेरों के द्वारा प्रतिदिन लूटपाट करने के संबंध में राष्ट्रीय जनता दल का प्रतिनिधिमंडल ने जमालपुर रेल एसपी को ज्ञापन देकर मुंगेर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम करने की गुहार लगाई है। प्रतिनिधिमंडल में जिला राजद के प्रधान महासचिव प्रो.डॉ बम बम यादव, जिला उपाध्यक्ष विनय कुमार सुमन, जिला सचिव राजेश कुमार रमन, जमालपुर नगर अध्यक्ष मंटू यादव, राजद नेता राकेश मंडल थे। उन्होंने रेल एसपी से कहा कि प्रतिदिन मुंगेर रेलवे स्टेशन पर दिनदहाड़े आम आवाम को लूटा जा रहा है। प्रशासन के कमी के कारण पूरा स्टेशन परिसर लुटेरों के चंगुल में फंसा हुआ है। कोई भी ऐसा दिन नहीं है कि किसी ना किसी महिला के साथ छिना झपटी नहीं होता हो। उन्होंने बताया कि दिनांक 09.07.2021 को मुंगेर जिला राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान महासचिव प्रोफेसर डॉक्टर बमबम यादव अपनी बहन को स्टेशन पर 9:30 बजे दिन में जमालपुर खगड़िया सवारी गाड़ी पर चढ़ा रहे थे और लुटेरा का मन इतना बढा हुआ कि प्रशासन के सामने दो भर का सोने का चैन गले से खींच कर भाग गया। जिसका लिखित शिकायत भी रेल थाना जमालपुर में दर्ज किया गया और प्रशासन देखते रह गया। इसी से समझा जा सकता है कि लुटेरा का मन कितना बढ़ा हुआ है। राष्ट्रीय जनता दल परिवार रेल एसपी के साथ मुंगेर एसपी से भी मांग की कि मुंगेर स्टेशन के साथ आस-पड़ोस में पुलिस व्यवस्था मजबूत की जाए। लुटेरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए अन्यथा राष्ट्रीय जनता दल आवाम के सहयोग से रोड पर उतरने का कार्य करेगा।
