खास खबर मुंगेर

जिले में 100 से ज्यादा छोटी मोटी परियोजनाओं के लिए है भूमि की आवश्यकता,
डीएम ने अंचल अधिकारी को भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव भेजने का दिया निर्देश,  

536 Views

 जिले में 100 से ज्यादा छोटी मोटी परियोजनाओं के लिए है भूमि की आवश्यकता,
डीएम ने अंचल अधिकारी को भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव भेजने का दिया निर्देश,  मुंगेर।जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिले में 100 से ज्यादा छोटी मोटी परियोजनाओं के लिए  भूमि की आवश्यकता है। सरकारी योजनाओं के लिए भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश सभी अंचलाधिकारी को दिया गया। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की आवासीय विद्यालय का निर्माण 5 एकड़ में होना है। इसी प्रकार असरगंज, बरियारपुर, जमालपुर में भी प्रखंड भवन का निर्माण होना है । जिला मुख्यालय में खेल भवन का निर्माण किया जाना है। कुल मिलाकर 100 से ज्यादा छोटी मोटी परियोजनाओं के लिए जिले के सभी अंचलों से भूमि की आवश्यकता है। इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों जैसे स्वास्थ्य शिक्षा आंगनवाड़ी कार्यालय के लिए भी जमीन की आवश्यकता है। कर्मचारी को निर्देश दिया गया कि क्षेत्र भ्रमण कर सर्वेक्षण करते हुए भूमि संबंधी अभिलंब प्रस्ताव दे।
डीएम ने की जिला आपदा शाखा के कार्यों की समीक्षा,सन्मार्ग मुंगेर।
 जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने  संग्रहालय सभागार में जिला आपदा शाखा के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निदेश दिया  कि आपदा के तहत  दी जाने वाली मुआवजा राशि और आपदाओं की सूची संबंधित विस्तृत प्रतिवेदन विहित प्रपत्र में सभी अंचलाधिकारी अपने अपने आंचल से देंगे। अंचल अधिकारियों से सूची प्राप्त होने पर मुआवजा भुगतान की अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी ।उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि अतिवृष्टि ,आंधी, तूफान ,बाढ़ से आंशिक या पूर्ण क्षति होती है ।जिसके लिए अलग अलग मुआवजा राशि देने का प्रावधान है। राजस्व कर्मचारी बाढ़ मुखिया थाना के माध्यम से पहले आपदा से प्रभावित घरों की सूची बनाने का भी निर्देश दिया गया ।जिसका अंचल निरीक्षक अंचलाधिकारी सत्यापन करेंगे। जिला पदाधिकारी ने माननीय मुख्यमंत्री के घोषणा को दोहराते हुए कहा कि सरकारी खजाने पर सबसे पहला हक आपदा पीड़ितों का है। मौके पर अपर समाहर्ता तथा सभी अंचलाधिकारी  थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *