खास खबर मुंगेर

250 वृक्षारोपण कर मिशन संजीवनी की हुई शुरुआत, 

616 Views

250 वृक्षारोपण कर मिशन संजीवनी की हुई शुरुआत, 

जमालपुर ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई जमालपुर के स्थानीय कार्यालय में धूमधाम से 73वां स्थापना दिवस राष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में मनाया गया। विभाग प्रमुख शंकर सिंह एवं नगर मंत्री सुभाष मंडल ने संयुक्त रूप से झंडोत्तोलन कर साइकल से परिभ्रमण करते हुए इन्द्रूख पंचायत में 250 वृक्षारोपण करके मिशन संजीवनी की शुरुआत की।विभाग प्रमुख शंकर सिंह ने कहा कि एबीवीपी का आधिकारिक स्लोगन है ज्ञान,शील और एकता।यानी की इस छात्र संगठन और इसके सदस्यों से यह अपेक्षा की जाती है कि यह इन तीनो शब्दों को केवल शब्द न माने बल्कि इनके गहरे अर्थ की तासीर को आत्मसात करते हुए इनके प्रति प्रतिबद्ध रहें।आज राष्ट्रवाद की नर्सरी और देशभक्ति की प्रेरणा एबीवीपी के स्थापना दिवस पर सुदर्शन परिवार संसार के समस्त राष्ट्रवादियो व धर्मरक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं देता है।नगर मंत्री सुभाष मंडल ने कहा कि आज ही के दिन छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना हुई थी।एबीवीपी अपने बारे में बताते हुए लिखता है कि ‘आजादी के बाद एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण और अपनी संस्कृति को बचाए और बनाए रखने के लिए पूरे देश ने एक विकसित और मॉर्डन देश का सपना देखा।इसमें विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले युवाओं की समुचित भागीदारी के लिए 9 जुलाई 1949 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना की गई। इनके अलावाजिला एसएफएस संयोजक राज रंजन भी अपने विचार व्यक्त किए। मौके पर नगर एसएफडी प्रमुख मयंक शर्मा,दिवाकांत सिंह,सिंघम गुप्ता,जमालपुर कालेज पूर्व अध्यक्ष आशीष सिंह,कुणाल,गौरव यादव,अंकित मंडल,साकेत,शिवम सहित दर्जनों कार्यकर्ता  थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *