डीएम ने हरी झंडी दिखाकर टीका रथ को किया रवाना,वृद्धजन एवं दिव्यांगजन के लिए समर्पित है बुनियाद संजीवनी वाहन,
मुंगेर। जिला अधिकारी नवीन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर टीका रथ को रवाना किया । टीका आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सभी वर्ग समूह के लोगों को शत प्रतिशत टीकाकृत किया जाना है, इसी संदर्भ में बुनियाद संजीवनी वाहन, जो वृद्धजन एवं दिव्यांगजन के लिए समर्पित रथ है ,उनका उनके घर जाकर टीका करण करेगी। टीका रथ पर एएनएम एवं स्वास्थ्य कर्मी वैक्सिंन के साथ मौजूद रहेंगे। प्रत्येक पंचायत में वे घूम घूम कर वृद्धजन एवं दिव्यांग का न सिर्फ टीकाकरण किया जाएगा बल्कि यूडी आईडी के तहत उनका निबंधन भी किया जाएगा। मौके पर सिविल सर्जन, डीपीएम, डीआईओ एवं सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा अतुल कुमारी भी थे।
