जमालपुर राजनीति

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना : बैंकों के पदाधिकारियों से नाराज फुटकर विक्रेताओं ने जताया आक्रोश लगाए नारे,

598 Views

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना : बैंकों के पदाधिकारियों से नाराज फुटकर विक्रेताओं ने जताया आक्रोश लगाए नारे,

जमालपुर। 
रेल इंजन कारखाना गेट नं-6 स्थित अंबेडकर चौक पर लोजपा नेता सह निवर्तमान शहरी फुटपाथ विक्रेता संघ के संरक्षक प्रमोद पासवान के नेतृत्व मे फुटपाथ विक्रेताओ ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत मिलने वाले 10 हजार रुपये की ऋण के लिए बैंको के पदाधिकारी के द्वारा टालमटोल रवैया अपनाने एवं बेवजह परेशान करने को लेकर बैंको के पदाधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आक्रोश व्यक्त किया। लोजपा नेता प्रमोद पासवान ने कहा की प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत प्रत्येक फुटपाथ विक्रेताओ को रोजी रोजगार के लिए 10 हजार रुपये ऋण देने की घोषणा की गई है। जिसकी जानकारी संबंधित प्रशासन के द्वारा माईकिंग कर कराई जा रही है। बैंको के पदाधिकारी इन फुटपाथ विक्रेताओ को ऋण देने में आनाकानी कर रहे हैं। जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।उन्होंने कहा कि फुटपाथ विक्रेताओ के पास सारे कागजात रहने के बाद भी उसे बेवजह बैंक से नगर परिषद एवं नगर परिषद से बैंक दौड़ा कर परेशान किया जा रहा है। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लॉकडाऊन की स्तिथि में फुटपाथ विक्रेता की हालत आर्थिक रूप से अत्यंत दयनीय हो गई है। उस पर से जो सरकार के द्वारा घोषित ऋण की राशि मिलने से जो भी थोड़ा जीवन यापन का जरिया बनता, उसमे बैंक के पदाधिकारी बाधक बन रहे है।उन्होने जिलाधिकारी महोदय से गुहार लगाते हुए मांग की है की सभी बैंक के पदाधिकारी को अविलंब एक स्पेशल कॉऊन्टर खोलकर जितने भी फुटपाथ विक्रेता है, उनको यथाशीघ्र ऋण मुहैया कराने का निर्देश दें।नगर परिषद प्रशासन को जिन फुटपाथ विक्रेताओ को परिचय पत्र नहीं मिला है। उन्हे ऑन द स्पॉट सर्वे कर परिचय पत्र निर्गत करने के निर्देश दिया जाय। जिससे इन गरीब गुरबे फुटपाथ विक्रेताओ को ये ऋण उनके जीवन यापन के संकट काल मे मरहम का काम करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *