मुंगेर राजनीति

शुद्ध पेयजल आपूर्ति योजना में फैले भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल,

443 Views

शुद्ध पेयजल आपूर्ति योजना में फैले भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल,मुंगेर। 
नगर परिषद क्षेत्र में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए कई वर्षों से लंबित पड़ी परियोजना में विलंब, योजना में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ बुद्धिजीवियों, राजनीतिक कार्यकर्ताओं एवं समाजसेवियों ने एक विशाल साइकिल पदयात्रा जागरूकता जुलूस निकाला। जुलूस का नेतृत्व शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष साईं शंकर कर रहे थे। जुलूस में शामिल लोगों ने अपने- अपने साइकिल  में विभिन्न तरह के नारे डबल इंजन की सरकार नहीं चलेगी, नहीं चलेगी…. जलापूर्ति योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार को बंद करो…. पीएचईडी विभाग एवं बुडको खोलो कान, नहीं तो होगा चक्का जाम… जलापूर्ति योजना के पूर्ण हुए 10 साल जल के बिना जमालपुर की जनता है बेहाल…. पेयजल आपूर्ति योजना के नाम पर करोड़ों रुपयों की हो रही लूट को बंद करो… लिखे थे।यह जुलूस बियाड़ा से निकलकर सीमेट्री रोड होते हुए जमालपुर प्रखंड कार्यालय, ईस्ट कॉलोनी थाना मोर, मंगरौरा चौक, 212 नंबर पुल, बड़ी आशिकपुर चौराहा, बजरंगबली रोड, पुनः वापसी में अल्बर्ट रोड एवं मोहन चौराहा पर आकर समाप्त हुई और नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गई। साईं शंकर ने कहा कि 10 साल बीत जाने के बाद भी शुद्ध पेयजल आपूर्ति योजना पूर्ण रूप से जमीन पर नहीं उतर पाई है। नगर परिषद क्षेत्र के लोगों को एक बूंद पानी भी अब तक नसीब नहीं हो पाई है। जबकि इस परियोजना की शुरुआत सन 2011 में हुई थी तथा अब तक इसमें लगभग 56 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं। वरिष्ठ कांग्रेसी राज कुमार मंडल, प्रोफेसर देवराज सुमन, ब्रह्मदेव चौरसिया, इंद्रदेव मंडल एवं अशोक पासवान ने संयुक्त रूप से कहा कि इस जलापूर्ति योजना के तहत नगर परिषद क्षेत्र के 14605 होल्डिंग धारकों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराया जाना है।  मौके पर सिद्धेश्वर नाथ विश्वकर्मा, कमलेश्वरी मंडल, विनोद कुमार मंडल, डॉक्टर एनुल, राजा मंडल, मोहम्मद नवाब, मोहम्मद इनाम आलम, मयंक राज  रवि कुमार आदि  थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *