टीकाकरण महाअभियान जिले में अनवरत रूप से जारी,
जिला पदाधिकारी ने किया नगर निगम क्षेत्र के कई टीका केंद्रों का निरीक्षण,
मुंगेर।टीकाकरण महाअभियान जिले में अनवरत रूप से जारी है ।लगातार प्रतिदिन 20 हजार के आसपास लोगों टीका दिया जा रहा है । इस महा अभियान को और भी तीव्रता देने के लिए जिला पदाधिकारी नवीन कुमार लगातार प्रयासरत हैं। नगर निगम क्षेत्र में लगातार इनका भ्रमण और दौरे का कार्यक्रम चल रहा है। लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं ।नगर निगम को सर्वप्रथम शत प्रतिशत टीका से आच्छादित करने का प्रयास लगातार जारी है। नगर निगम मुंगेर में 25, जमालपुर नगर परिषद में 16 टीकाकरण सत्र स्थल बनाए गए हैं ।आज जहां 10000 नगर निगम मुंगेर में वैक्सीन का लक्ष्य रखा गया है वहीं दूसरी ओर जमालपुर में 5000 वैक्सीनशन का लक्ष्य है। जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने आज नगर निगम क्षेत्र के कई टीका केंद्रों का निरीक्षण किया। वे राजकीय मध्य विद्यालय बासुदेवपुर जैन धर्मशाला जिला स्कूल रेन बसेरा आगरा रोड टाउन स्कूल में स्थित टीका केंद्रों का निरीक्षण किया । उन्होंने टीका स्थलों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।सीनियर सिटीजन के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था करते हुए उन्हें प्राथमिकता के आधार पर टीका देने का निर्देश दिया गया ।केंद्र पर व्यवस्था सुचारू रूप से बहाल हो इसके लिए टोकन देकर टीका लेने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। पंजी संधारण टीका केंद्रों पर की जा रही है ।जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी ऑफलाइन एंट्री के बाद अविलंब टीका देने का कार्य करें ।ऑनलाइन पोर्टल पर एंट्री सभी को टीका देने के बाद एक साथ करे। इससे अनावश्यक विलंब और भीड़ से बचा जा सकता है। समाजिक दूरी मास्क सैनिटाइजर को भी अवश्य रूप से केंद्र पर रखने साथ ही साथ बैठने एवं पानी की व्यवस्था करने को भी कहा गया। संबंधित वार्ड पार्षदों को भी इस महा अभियान में जोड़ा गया है। जो लोगों को मोटिवेट एवं मोबिलाइज कर टीका केंद्र पर ला रहे हैं। टीका सत्र स्थल पर तेजी से टीकाकरण तेजी से टीकाकरण करने का निर्देश देते हुए कहा कि प्रति केंद्र को कम से कम 300 डोज खपत करनी है। उन्होंने खान का स्थित वार्ड नंबर 33 में भी गली मोहल्लों का दौरा कर डोर टू डोर लोगों को जागरुक एवं टीका लेने के लिए अपील किया ।उन्होंने कहा कि सभी काम छोड़कर सबसे पहले टीका लगवाएं ।उन्होंने बताया कि अभी जबकि तीसरे लहर की आने की भी संभावना है तो आप आपके परिवार एवं समाज को टीका के लिए प्रेरित कर अपने आप को सुरक्षित बनाएं।
