डीएम ने बीच सड़क पर ठेला द्वारा अतिक्रमित मार्ग को करवाया खाली, सब्जी मंडी पहुंचे डीएम ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ करवाई करने का दिया निर्देश, मुंगेर।कई टीका स्थलों का भ्रमण के दौरान जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने स्थानीय एक नंबर ट्रैफिक और आजाद चौक पर गाड़ी से उतर कर लोगों को अतिक्रमण ना करने सलाह और कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया। जिला स्कूल में बने टीका केंद्र का निरीक्षण करने के बाद एक नंबर ट्रैफिक स्थित सब्जी मंडी पहुंचे। जहां उन्होंने सब्जी विक्रेता द्वारा अतिक्रमित किये हुए मुख्य सड़क को न सिर्फ खाली करवाये बल्कि उनसे दण्डात्मक वसूली भी की गई मुख्य सड़क पर लगाएं गए सब्जियों को नगर निगम द्वारा ज़ब्त किया गया। उसके बाद वे आजाद चौक पर स्थित बीच सड़क पर ठेला द्वारा अतिक्रमित मार्ग को भी खाली करवाया। उन्होंने कहा कि इससे मुख्य सड़क पर आम जनों एवं वाहनों को चलने में कठिनाई होती है ।यदि सीमा के अंदर भी आप सामान बेचे तो ग्राहक आपके पास जाएंगे लोगों को चलने और भीड़-भाड़ से भी मुक्ति मिलेगी।
