खास खबर संग्रामपुर

प्रेमी युगल ने शादी का वीडियो जारी कर थाना प्रभारी से किया केस उठाने का अनुरोध, कहा हम दोनों थाने में हो रहे हैं उपस्थित,

1,522 Views

प्रेमी युगल ने शादी का वीडियो जारी कर थाना प्रभारी से किया केस उठाने का अनुरोध, कहा हम दोनों थाने में हो रहे हैं उपस्थित, संग्रामपुर/ मुंगेर। प्रेमी जोड़े ने देसी पॉप छोरा नामक फेसबुक साइट से एक वीडियो जारी करते हुए अपनी शादी की घोषणा करते हुए कहा कि  हम दोनों ने स्वेच्छा से कोर्ट मैरिज एवं मंदिर में जाकर शादी कर ली है। हम दोनों बालिग हैं तथा हम दोनों के भागने में परिवार के किसी भी सदस्य का कोई हाथ नहीं है। उन्होंने दोनों तरफ  के परिवारजनों से आग्रह करते हुए कहा कि अगर उन लोगों ने थाने में केस किया है, तो कृपया वापस ले ले प्रेमी जोड़े ने प्रशासन से विनम्र निवेदन करते हुए कहा कि अगर केस दोनों तरफ से हुआ है, तो कृपया उसे बंद कर दिया जाए। हम दोनों खुद संग्रामपुर थाना पहुंच रहे हैं। विदित हो कि थाना क्षेत्र के चंदनिया गांव निवासी सीतामनी देवी पति दिलीप मंडल द्वारा 4 जुलाई को संग्रामपुर थाने में आवेदन देकर अपनी पुत्री पूनम कुमारी काल्पनिक नाम के अपहरण को लेकर संग्रामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। आवेदन में सीतामनी के द्वारा बताया गया था कि 1 जुलाई को वे लोग अपने पड़ोस में भोज खाने गए हुए थे। रात्रि लगभग 2:30 बजे उसकी पुत्री घर में अकेली थी। इसी बीच सौरभ कुमार, रोहित कुमार, ओम कुमार, राहुल कुमार, गयादीन सिंह सभी ग्राम चंदनिया ने उसके घर में घुसकर पिस्तौल के बल पर उसकी पुत्री का अपहरण कर लिया गया। लोगों से इस संदर्भ में पूछताछ की तो उल्टे ही उसे धमकी दी गई। मामला आसपास के क्षेत्रों में चर्चा का विषय बना रहा है। पुलिस भी लगातार लड़की की बरामदगी को लेकर छापेमारी करती रही।  मंगलवार को अचानक वीडियो के वायरल होने के बाद अपहरण का मामला पूरी तरह झूठा साबित हुआ। फेसबुक साइट पर प्रेमी युगल ने अपने बालिग होने तथा अपनी मर्जी से शादी करने की घोषणा करते हुए अपने परिजनों एवं पुलिस प्रशासन शेयर करते हुए कहा है कि उन लोगों ने अपनी इच्छा से कोर्ट एवं मंदिर में जाकर शादी कर ली है। अगर दोनों पक्षों के द्वारा केस मुकदमा किया गया है तो कृपया उसे वापस ले लें बहुत जल्द वे दोनों पुलिस के समक्ष उपस्थित हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *