खास खबर मुंगेर

जिला पदाधिकारी पहुॅचे पंचायत निर्वाचन हेतु वेयरहाउस का निरीक्षण करने स्थानीय डायट परिसर, जिले को प्राप्त होना है 7000 ईवीएम,
 डीएम ने दिया निदेश  सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना कर प्रतिवेदित करेगे एसडीएम व डीएसपी,

853 Views

जिला पदाधिकारी पहुॅचे पंचायत निर्वाचन हेतु वेयरहाउस का निरीक्षण करने स्थानीय डायट परिसर, जिले को प्राप्त होना है 7000 ईवीएम,
 डीएम ने दिया निदेश  सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना कर प्रतिवेदित करेगे एसडीएम व डीएसपी,

मुंगेर। जिला पदाधिकारी  नवीन कुमार ने पंचायत निर्वाचन हेतु वेयरहाउस का निरीक्षण करने स्थानीय डायट परिसर पहुॅचे।  जिला पंचायती राज पदाधिकारी और उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि भवन के अनुरूप कैसे और किस तरह ईवीएम का रख रखाव और एफएलसी की कार्रवाई की जायेगी। जिला पदाधिकारी ने भवन निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निदेश जिला पंचायती राज पदाधिकारी को दिया। उन्होंने सुरक्षा मानक की दृष्टि से निदेश दिया कि सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संयुक्त रूप से सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना कर प्रतिवेदित करेगे। उन्होंने ड्राॅपगेट, बैरीकेडिंग संस्थापन की भी बात कही। जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि भवन अधिग्रहण की भी कार्रवाई अविलंब करे। जिला पदाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान व्यवस्था से संतुष्ट दिखे। गौरतलब है कि 7000 ईवीएम जिले को प्राप्त होना है। इस अवसर पर अपर समाहर्ता  विद्यानंद सिंह, उप विकास आयुक्त  संजय कुमार  थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *