जनसम्पर्क कर मुख्यमंत्री के द्वारा चलाये जा रहे जनहित योजनाओ को जन जन तक पहुंचाएंगे जदयू कार्यकर्त्ता,
मुंगेर। जिला जदयू के मुख्य प्रवक्ता मनोरंजन मजुमदार, अतिपिछडा प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष देव कुमार एवं सुल्तानगंज विधानसभा प्रभारी राजेश्वर राज के साथ तारापुर विधानसभा क्षेत्र के तारापुर, टेटिया बम्बर एवं हवेली खडगपुर क्षेत्र में अपने कार्यकर्त्ताओ के साथ मिलकर जनसम्पर्क किया। नीतीश कुमार के द्वारा चलाये जा रहे जनहित के योजनाओ को जन जन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्त्ताओ को कहा। इस दौरान तारापुर विधानसभा के दर्जनो गांव में जाकर पंचायत स्तर तक के कार्यकर्त्ताओ से जनसम्पर्क करने के पश्चात लौना गांव में प्रखंड के मीडिया प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह के आवास पर प्रेस बताया कि नीतीश राज में सभी वर्गो का समुचित विकास हो रहा हैं तारापुर में भी जद यू के पूर्व विधायक रहे स्व. नीता चौधरी एवं डा. मेवालाल चौधरी भी तारापुर को विकसित तारापुर बनाने का प्रयास किये । तारापुर के विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं गंभीर हैं यहॉ के उप चुनाव में जो भी जदयू के अधिकृत उम्मीदवार होगे तारापुर की जनता उन्हे अपार बहुमत से विजय दिलाने का काम करेगी। नीतीश सरकार के कार्या के प्रति लोगो में खासे उत्साह हैं ।जदयू अधिक से अधिक लोगो को पार्टी से जोडने का कार्य कर रीही हैं और बुथ से लेकर पंचायत स्तर पर कार्यकर्त्ताओ की मजबुत टोली तैयार की जा रही हैं ताकि तारापुर के उपचुनाव में जदयू की जीत सुनिश्चित हो । इस दौरान खडगपुर के मनोज कुमार रग्धु ,निरंजन निषाद,तारापुर के जयकृष्ण सिंह ,संतोष कुमार सिंह ,अशीष कुमार ,वरुण कुमार सिंह ,अभिषेक राज सहित दर्जनो कार्यकर्त्ता साथ चल रहे थे ।
