तारापुर मुंगेर राजनीति

आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने व पूर्व केंद्रीय मंत्री की जयंती मनाए जाने की तैयारी को ले लोजपा की बैठक,

755 Views

आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने व पूर्व केंद्रीय मंत्री की जयंती मनाए जाने की तैयारी को ले लोजपा की बैठक,मुंगेर।लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान की जयंती मनाई जाएगी। आगामी 5 जुलाई को मनाने के लिए तैयारी बैठक की गई। तारापुर स्थित पार्टी कार्यालय रामाशीष भवन में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई । बैठक में जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने के लिए भी रणनीति बनी।   राष्ट्रीय सचिव मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी का संगठन राष्ट्रीय पैमाने पर काम करती है। स्व. रामविलास पासवान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। इनकी जयंती पूरे देश में मनाने की तैयारी चल रही है। स्थापना काल से ही पार्टी राष्ट्रवादी सोच के कारण दलित पिछड़े समाज के उत्थान को लेकर कार्य की है। यह पार्टी सभी जाति धर्म मजहब के लोगों को लेकर चलने में विश्वास करती है । मुंगेर जिलाध्यक्ष विनय कुमार गुड्डू ने कहा कि दलितों वंचितों के मसीहा स्व. पासवान की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। इसके लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं को संकल्प लेकर पार्टी के संगठनात्मक ढांचा को और मजबूत करने की जरूरत है। भारतीय राजनीति के मजबूत स्तंभ स्व पासवान सफल राजनीतिज्ञ रहे थे।  लोक जनशक्ति पार्टी को आज भी वंचित वर्गों की भावना के रूप में माना जाता है और जाना जाएगा।  दलित सेना के जिलाध्यक्ष रविंद्र पासवान द्वारा शपथ पत्र को दोहराया गया । वर्तमान स्थिति में राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के हौसला को और बढ़ाने का संकल्प लिया गया । बैठक में असरगंज प्रखंड अध्यक्ष शंभु मंडल, संग्रामपुर प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, टेटिया बंबर प्रखंड अध्यक्ष विभाकर सिंह, शशि शेखर राणा, खड़गपुर नगर अध्यक्ष संजय कुमार ठाकुर, शंकर साह, रवि पंडित  आदि  थे। बैठक की अध्यक्षता  जिलाध्यक्ष विनय कुमार गुड्डू व मंच संचालन दलित सेना के जिलाध्यक्ष रविंद्र पासवान ने किया। प्रखंड अध्यक्ष जयराम मंडल ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *