अपराध तारापुर मुंगेर

दस पशु तस्कर गिरफ्तार, मुक्त कराए गए पशुओं को भेजा गया गौशाला,

793 Views

दस पशु तस्कर गिरफ्तार, मुक्त कराए गए पशुओं को भेजा गया गौशाला,

मुंगेर। राज्य से बाहर बेचने के लिए ले जा रहे दर्जनों पशुओं को पुलिस ने मुक्त कराया ।  इस मामले में दस तस्करों को गिरफ्तार  किया एवं मुक्त कराए पशुओं को  गौशाला भेजा गया ।  प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के  तारापुर थाना क्षेत्र के शांतिनगर के पास से तारापुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुछ गाड़ियों में मवेशियों को भर कर अन्य राज्यों में बेचने के लिए ले जा रहे पशुओं को थाना अध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने वाहन जांच के दौरान एक ट्रक तथा एक पिक अप वाहन पर लदे 25 पशुओं को तस्करों से मुक्त कराया। कहते हैं पदाधिकारी :- तारापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि बीती रात्रि गुप्त सूचना पर तारापुर थाना पुलिस द्वारा की गई  कार्यवाही में दो वाहन पर लोड 25 पशुओं को मुक्त कराया गया है तथा इस धंधे से जुड़े 10 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंनेे बताया कि  तस्करों द्वारा सभी पशुओं को क्रूरता पूर्वक ट्रक में घुस कर ले जाया जा रहा था और इनके द्वारा कोई भी कागजात पुलिस के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया गया। इससे स्पष्ट होता है यह तस्कर पशुओं की चोरी कर अन्य राज्यों में बेचने के लिए ले जा रहे थे। उन्होंने बताया कि इस मामले में और भी कई लोगों के नाम सामने आए हैं जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है । एसडीपीओ श्री कुमार  ने बताया कि सभी पशुओं को हवेली खड़गपुर स्थित गौशाला में सुरक्षित रखा गया है तथा गिरफ्तार सभी तस्करों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।कौन-कौन हुए गिरफ्तार:- उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर दुमका जिला के हंसडीहा निवासी ट्रक चालक मो. सोहराब अली सहित रामपुर निवासी क्रमशः मो. कादिर मो. शम्स रजा , मो. हसनैन मो. शाहरुख मो. इरशाद मो. मुख्तार मो. कामरान मो. शाहबाज मो. साहब को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में एक पिक अप दो मोटरसाइकिल को भी जब किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *