खास खबर मुंगेर

जिला पदाधिकारी ने किया 20 दिव्यांगजनों को ट्राईसाईकिल देकर लाभान्वित, 

657 Views

जिला पदाधिकारी ने किया 20 दिव्यांगजनों को ट्राईसाईकिल देकर लाभान्वित, 

मुंगेर।मुख्यमंत्री दिव्यांजन सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत कृत्रिम अंग एवं उपकरण का वितरण कार्यक्रम में आज जिला पदाधिकारी  नवीन कुमार ने समाहरणालय परिसर में 20 दिव्यांगजनों को ट्राईसाईकिल देकर लाभान्वित किया। उन्होंने ने हरी झंडी दिखाकर इस शुभारंभ किया। दिव्यांगजनों की आर्थिक सशक्तिकरण को लेकर भी सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को निर्देश दिया कि दिव्यांगजनों की अद्यतन सूची के साथ प्रतिवेदित करे। दिव्यांगों को रोजगार हेतु ऋण मुहैया कराने तथा उन्हें आर्थिक रूप से सबल बनाने के लिए उन्हें जिला उद्योग केन्द्र के द्वारा ऋण योजना का लाभ पहुॅचाने का निदेश सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को दिया गया। निलेश कुमार धरहरा प्रखंड के दिव्यांग से बातचीत कर उनका समस्या जाना और उन्हें राशन कार्ड मुहैया कराने हेतु अग्रेतर कार्रवाई करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि 04 महीनों में जिले के सभी दिव्यांगजनों को ट्राई साईकिल मुहैया करा दिया जायेगा। अभी भी 30 से अधिक दिव्यांगजन ट्राई साईकिल हेतु प्रतीक्षारत है। मौके पर सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा  अतुल कुमारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी  दिनेश कुमार  थे। किन किन दिव्यांगजनों को दिया गया उपकरण:- क्र0 नाम एवं पता दिव्यांगता प्रतिशत1 निलेश कुमार, पिता-संजय प्रसाद यादव, ग्राम-शंकरपुर, प्रखंड-सदर मुंगेर। 50 प्रतिशत2 निलेश कुमार, पिता- ललित मोदी, ग्राम-इंग्लिश पाटम, नया रामनगर, प्रखंड-जमालपुर, मुंगेर।  50 प्रतिशत3 शंकर कुमार, पिता-चन्देश्वरी पासवान, ग्राम-कारी कोल, पोस्ट-सुपौर, जमुआ, प्रखंड-संग्रामपुर, मुंगेर।  50 प्रतिशत4 राधे राम, पिता-जीबू राम, ग्राम-दिलावरपुर, प्रखंड-सदर मुंगेर। 50 प्रतिशत5 मस्तान राम, पिता-स्व0 कारेलाल राम, ग्राम-अहरा पाटम, नया रामनगर, प्रखंड-जमालपुर, मुंगेर।  50 प्रतिशत6 सोनु कुमार, पिता-महेश सिंह, ग्राम-छोटी मंगरपा, पोस्ट-गोनई, प्रखंड-असरगंज, मुंगेर।  85 प्रतिशत7 वित्तन दास, पिता-रामधारी दास, ग्राम-जागीर, पोस्ट-लोहची, प्रखंड- ह0 खड़गपुर, मुंगेर।  70 प्रतिशत 8 छत्तीस कुमार साह, पिता-स्व0 नारायण साह, ग्राम-नौवागढ़ी, प्रखंड-सदर, मुंगेर।  80 प्रतिशत9 टिंकु कुमार, पिता-प्रकाश साह, ग्राम-कुम्हार टोला, प्रखंड-तारापुर।  55 प्रतिशत10 महेन्द्र मंडल, पिता-माधो मंडल, ग्राम-नदिया टोला, बिन्दादियारा, प्रखंड-बरियारपुर, मुंगेर।  60 प्रतिशत11 श्याम प्रसाद सिंह, पिता-स्व0 जागेश्वर प्रसाद साह, ग्राम-गुलजार पोखर, प्रखंड-सदर, मुंगेर।  50 प्रतिशत12 मुन्ना कुमार, पिता-सुखदेव ताॅती, ग्राम-मिल्कीचक, नयारामनगर, प्रखंड-सदर, मुंगेर।  70 प्रतिशत13 विष्णुदेव कुमार, पिता-नरेश प्रसाद गुप्ता, ग्राम-केशवपुर, जानकीनगर, प्रखंड-सदर, मुंगेर।  60 प्रतिशत14 परमानंद सिंह, पिता-स्व0 दीपनारायण सिंह, ग्राम-फुलकिया, प्रखंड-बरियारपुर, मुंगेर।  60 प्रतिशत15 निलेश कुमार, पिता-सुरेन बिन्द, ग्राम-दशरथी, प्रखंड-धरहरा, मुंगेर। 50 प्रतिशत16 सुरभी कुमारी, पिता-भिखारी मंडल, ग्राम-बरियारपुर बस्ती, प्रखंड-बरियारपुर, मुंगेर। 80 प्रतिशत17 मो0 बली आजम, पिता-मो0 एकलाल हुसैन, ग्राम-मिर्जापुर, बरदह, प्रखंड- सदर, मुंगेर।  80 प्रतिशत18 भूपाल यादव, पिता-रामचरित्र यादव, ग्राम-महरना, प्रखंड-धरहरा, मुंगेर।  60 प्रतिशत19 सुरेन्द्र मंडल, पिता-श्री नारायण मंडल, ग्राम-गोपालपुर, प्रसन्नडो, प्रखंड-ह0 खड़गपुर, मुंगेर। 50 प्रतिशत20 मीरा कुमारी, पिता-शम्भु ठाकुर, ग्राम-नवटोलिया, बिन्दवारा, प्रखंड-सदर, मुंगेर। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *