खास खबर तारापुर मुंगेर

सीएसके आश्वासन पर तोड़ा गया आमरण अनशन,2 महीने में सभी मांगे पूरी करने का सीएस ने दिया आश्वासन,

695 Views

सीएसके आश्वासन पर तोड़ा गया आमरण अनशन,2 महीने में सभी मांगे पूरी करने का सीएस ने दिया आश्वासन,मुंगेर। जिले के तारापुर अनुमंडल मुख्यालय में सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर सिंह ने आमरण अनशन तोड़ दिया। अपनी पांच सूत्री मांगों के समर्थन में पिछले चार दिनों से अस्पताल प्रांगण में अनशन कर रहे थे। सिविल सर्जन के लिखित आश्वासन पर  उन्होंने अपना अनशन तोड़ दिया।  सिविल सर्जन द्वारा 2 महीने में उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया है। दो माह में अगर उनकी मांग पूरी नहीं होगी तो पुनः वे आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे । अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डा बी एन सिंह प्रखंड विकास पदाधिकारी श्याम कुमार ने जूस पिलाकर अनशन खत्म करवाया। मोके पर गाजीपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उमर फारुख अफरोज आलम वशिष्ट नरायण सिंह थे।क्या थी मांग :-5 सूत्री मांगों में अनुमंडल अस्पताल तारापुर के प्रतिनियुक्त डाक्टरों की प्रतिनियुक्ति को रद्द करते हुए उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल तारापुर में योगदान दिलाना,  अनुमंडल अस्पताल तारापुर में अल्ट्रासाउंड मशीन को चलाने के लिए टेक्नीशियन की नियुक्ति करना, अस्पताल में ब्लड बैंक की सेवा 24 घंटा उपलब्ध कराये जाने के साथ साथ वेंटिलेटर  व वेंटिलेटर संचालित करने वाले टेक्नीशियन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीन काम करने वाली आशा एवं आशा फैसिलिटेटर का दैनिक पारिश्रमिक समय पर भुगतान करना व असरगंज में अवैध रूप से कोविड-19 का इलाज करने वाले लाइफ केयर अस्पताल के संचालक पर प्राथमिकी दर्ज कर अविलंब गिरफ्तारी करने की मांग शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *