खास खबर मुंगेर

डॉ. सीमा रस्तोगी बनी अध्यक्ष, लायंस क्लब ऑफ वामा की नई कमिटी का गठन,लायंस क्लब ऑफ वामा की नई कमिटी का गठन,

688 Views

डॉ. सीमा रस्तोगी बनी अध्यक्ष,

लायंस क्लब ऑफ वामा की नई कमिटी का गठन,

सन्मार्ग मुंगेर।

अंतरराष्ट्रीय संगठन लायंस क्लब के महिला विंग “लायंस क्लब ऑफ वामा” के सत्र 2021-22 के लिए प्रख्यात महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. सीमा रस्तोगी अध्यक्ष चुनी गई। उन्हें निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. इंद्राणी सिंह ने अपना पद भार सौंपा । डॉ. रस्तोगी की टीम में लीना जोशी सचिव , व मेघना श्रीवास्तव कोष सचिव मनोनीत हुई । लायंस के जी एस टी कॉर्डिनेटर मनीष कुमार एवम रीजनल चेयर पर्सन डॉ. रुचिता प्रसाद ने नई टीम को बधाई देते हुए उम्मीद जाहिर किया कि वैश्विक संक्रमण कोरोना की चुनौतियों के बीच भी वामा आने मानवीय कार्यों से पीछे नहीं हटेगी। वर्च्युअल माध्यम से समिति गठन बैठक का संचालन डॉ इंद्राणी सिंह ने किया । वर्च्युअल बैठक में कविता जैन, पूर्णिमा मित्रा, सरिता गुप्ता, आरती वर्मा,हर्षा तहलानी, आशा चंद्रा, दीपा तहलानी, सविता,अनुपमा तिवारी ने भाग लिया । उक्त आशय की जानकारी नव नियुक्त पी आर ओ रेणु जैन ने प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *