तारापुर राजनीति

  ई. रोहित चौधरी ने किया ग्रामीणों के बीच मास्क एवं सेनेटाईजर का बितरण,

567 Views

  ई. रोहित चौधरी ने किया ग्रामीणों के बीच मास्क एवं सेनेटाईजर का बितरण,

 तारापुर। बुधवार को ई. रोहित चौधरी ने कोरोना से बचाव व रोकथाम तथा कोविड का टीका लगवाने के लिए मानिकपुर, कसबा, रॉगा, तेघडा, रणग्राम व अबजीपुर  के ग्रामीणों के बीच मास्क एवं सेनेटाईजर का बितरण के साथ ही जन जागरुकता बढाने का कार्य किया ।ई. श्रीचौधरी समाज के पुरुष व महिलाओं को भी साथ लेकर गली-मोहल्लों में भ्रमण करते हुए ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना के कहर से कराहते देश में वैक्सीन ही बचाव की सबसे बड़ी उम्मीद है। हर रोज़ देश में लाखों लोगों को यह वैक्सीन लगाई जा रही है और अब तक कई करोड़ लोग टीकाकरण करवा चुके हैं, किसी अफवाह का शिकार न बने, टीका बिल्कुल सुरक्षित और कारगर है। सभी ग्रामीण अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में जाकर टीका जरूर लगाए. वैक्सीन लगवाने के बाद भी मास्क पहने, बार-बार हाथ धोने और एक दूसरों से दो गज की दूरी बनाए रखने जैसे नियमों का पालन अवश्य करे तभी हम कोरोना की जंग को जीत पायेगे ।श्री चौधरी लगातार तीसरे दिन विभिन्न गांवो में जाकर लगभग 35 सौ मास्क एवं 15 सौ सेनेटाइजर भी  वितरण किये । इस अभियान में अमोद चौधरी, नित्यानंद, मुकेश मंडल, बिकास कुमार ,सुमन ,निरंजन, मनीष सिंह ,सहित समाज के सैकडो लोगो का सहयोग रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *