खास खबर मुंगेर

जिला पदाधिकारी ने की संभावित बाढ़ को लेकर गठित टास्क फोर्स के सभी सदस्यों के साथ बैठक, दिये कई निदेश,

652 Views

जिला पदाधिकारी ने की संभावित बाढ़ को लेकर गठित टास्क फोर्स के सभी सदस्यों के साथ बैठक, दिये कई निदेश,

मुंगेर।  गूगल मीट के माध्यम से जिला पदाधिकारी  रचना पाटिल ने संभावित बाढ़ को लेकर गठित टास्क फोर्स के सभी सदस्यों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि मुंगेर के 33 वार्ड बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है और यहाॅ बाढ़ का इतिहास रहा है। रैनगौज सभी प्रखंडों में कार्यशील करने का निदेश अगले दो दिनों में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी को दिया गया। पंचायतों में भी स्काईनेट उपकरण के माध्यम से वर्षा माप किया जायेगा। संकटग्रस्त समूहों विशेष कर एससी एसटी, गर्भवती, बुजूर्ग व्यक्तियों, दिव्यांग व्यक्तियों का अद्यतन डाटाबेस अंचलाधिकारियों को तैयार करने को कहा गया। सिविल सर्जन से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में गर्भवती एवं धात्री महिलाओं तथा सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा से दिव्यांग व्यक्तियों का डाटाबेस उपलब्ध कराने को कहा गया। सभी अंचलाधिकारी अपने अपने संसाधन का मानचित्रण कर ले। इसके अतिरिक्त सभी विभाग अपना अपना मानचित्रण कर लेगे। अंचल क्षेत्र में उपलब्ध निजी नाव की उपलब्धता और कार्यशीलता पर प्रतिवेदन देते हुए उनका एकरारनामा प्रक्रिया सुनिश्चित करेगे। उन्होंने कहा कि नाव की सत्यापन और मरम्मति आवश्यक है। पशु एवं मानव की दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करे। कमी वाले दवा के लिए विभाग से माॅग करने को कहा गया। मोबाईल मेडिकल टीम गठित करने एवं मेडिकल कैंप के लिए स्थान चिह्नित कर ले। जिला पशुपालन पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि सभी प्रखंड पशु चिकित्सकों को टीका लगाना सुनिश्चित करेगे। बाढ़ एवं सुखाड़ की स्थिति में जहाॅ जहाॅ वाटर लेवल कम होगा या चापाकल खराब होने की बात होगी तो पीएचईडी नियंत्रण कक्ष नम्बर, जिला नियंत्रण कक्ष नम्बर 06334-222660 एवं सहायक अभियंता पीएचईडी से संपर्क कर सकते है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *