पूर्व विधायक नीता चौधरी के द्वितीय पुण्यतिथि पर पुत्र ई. रवि प्रकाश ने व्यक्त की संवेदना,कहा दो वर्षों के अंदर मां पिता की छाया से होना पड़ा महरूम, मुंगेर।तारापुर के पुर्व विधायक नीता चौधरी के द्वितीय पुण्यतिथि पर पुत्र ई. रवि प्रकाश ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि कहा 2 वर्षों के अंदर मुझे मां पिताजी की छाया से महरूम होना पड़ा। उन्होंने कहा कि उनके जीवनकाल के दौरान क्षेत्र की जनता ने उन्हें जो स्नेह, प्यार और सम्मान दिया, इसके लिए वे सदा उनका ऋणी रहेंगे। उन्होंने आशा व्यक्त् कि उनके ( माता नीता चौधरी ) द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर क्षेत्र की जनता उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देकर अवश्य याद करते होंगे। उन्होंनेे कहा कि विगत के कुछ साल मेरी जिंदगी के लिए कितने बुरे थे। यह वे बयां नहीं कर सकते हैैं। 2 जून 2019 को मेरी मां पूर्व विधायक नीता चौधरी का देहांत हो गया । इस साल 19 अप्रेल 2021 को मेरे पिताजी वर्तमान विधायक तारापुर विधानसभा डॉ. मेवालाल चौधरी का भी निधन हो गया। कुछ ही समय में मां और पिताजी दोनों की छाया से महरूम होना पड़ा। यह कितना कष्टप्रद है यह वे ही समझ सकता हैं। उन्होंने कहा कि मेरी मां और पिताजी को क्षेत्र की जनता ने जो प्यार दिया है वही मेरा संबल है। क्षेत्र में इतने सारे चाहने वालों को पाकर वे कभी अपने आप को अनाथ नहीं समझेंगे। मां की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें दिल से नमन करता हूं। साथ ही साथ क्षेत्र की जनता से भी अपील करना चाहता हूं कि द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर मेरी मां को याद कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें।
