खास खबर मुंगेर

कोविड-19 के विभिन्न पहलुओं को लेकर वीसी के माध्यम से डीएम ने की समीक्षा बैठक, दिये कई निदेश,

595 Views

कोविड-19 के विभिन्न पहलुओं को लेकर वीसी के माध्यम से डीएम ने की समीक्षा बैठक, दिये कई निदेश,
मुंगेर।  गूगल मीट के माध्यम से कोरोना से संबंधित विभिन्न पहलु पर समीक्षा की गयी। इस मीट के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सीडीपीओ, बीपीएम (जीविका) आदि जुड़े। सर्वप्रथम प्रखंड के पंचायतों में टीका एक्सप्रेस चलाये जा रहे है। जिला पदाधिकारी  रचना पाटिल ने कहा कि निर्धारित स्थल पर टीका एक्सप्रेस जाने से पूर्व इस संबंध में जागरूकता एवं प्रचार प्रसार अनिवार्य रूप से कराये। संध्या ब्रीफींग को प्रभावी ढंग से करने की आवश्यकता पर बल दिया गया। संध्या ब्रीफींग में ही कल के टीकाकरण हेतु कार्य योजना बनाने का निदेश दिया गया। लोगों को जागरूक और माॅटिवेट करने का निदेश दिया गया। वरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी को लगातार इस पर नजर रखने का निदेश दिया। सभी आशा डोर टू डोर जाकर प्रचार प्रसार करेगे तथा संबंधित कर्मी अपने साथ ड्यू लिस्ट अवश्य रखेगे। प्रत्येक दिन टीका एक्सप्रेस 200 लोगों को टीका लगाएगी। जिला पदाधिकारी ने कहा कि वेक्सीनेशन के लिए महौल बनाने की जरूरत है। मरीजों से वर्ता के दौरान सभी चिकित्सक टीकाकरण के बारे में माॅटिवेट अवश्य करेगे। आशा, एएनएम, जीविका दीदी, सेविका सहायिका मुख्य रूप से इस कार्यक्रम का रीड़ है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण में जन प्रतिनिधियों का महत्वपूर्ण योगदान है। सभी मुखिया, वार्ड सदस्य का सहयोग अत्यावश्यक है। उन्होंने सभी डीलरों को भी टीकाकरण के लिए लाभुकों को माॅटिवेट करने को कहा। सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में टीकाकरण प्राथमिकता के आधार पर कराये। अनुमंडल पदाधिकारी इसकी माॅनिटेरिंग करेगे। मास्क वितरण को लेकर अभी तक पंचायतों में 11 लाख से उपर वितरित किया जा चुका है। सेनेटायजेशन में भी पंचायतों को पूरी तरह से आच्छादित करने का भी निदेश दिया गया है। सभी नगर पंचायतों एवं नगर निकायों को भी लगातार सेनेटाईज करने का निदेश दिया गया। संक्रमित प्रभावित क्षेत्रों में भी नियमित सेनेटाईज एवं टेस्टिंग कराया जा रहा है। गौरतलब है कि नौवागढ़ी, बरियारपुर दक्षिण, खैरा, तारापुर, बलिया, दीदारगंज, दरियापुर (संग्रामपुर) बैजलपुर, दरियापुर (खड़गपुर) में संक्रमित मामले आपेक्षाकृत अधिक है। लगभग 05-15 के बीच मामले है। जमालपुर ग्रामीण पंचायतों में मामले लगभग न के बराबर है। पश्चिम बंगाल से आने वाले ट्रेन यात्रीयों पर विशेष नजर रखे तथा टेस्टिंग अवश्यक कराये। शहरी क्षेत्र में वार्डवार चलाया जायेगा टीका वाहन एक्सप्रेस। बाढ़ प्रभावित प्रखंडों में दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करायेगे। नाव की उपलब्धता एवं नाविकों के साथ एकरारनामा अद्यतन कर ले। प्रभावित लोगों का टेस्टिंग एवं टीकाकरण पर विशेष ध्यान दे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *