मुंगेर के राजद प्रत्याशी का काटा गया चालान, चालान पर राशि अंकित नहीं रहने पर आक्रोश,लॉकडाउन के नाम पर भयादोहन कर रही है जिला प्रशासन : राजद,
मुंगेर। युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव सह मुंगेर के वीस प्रत्याशी रहे अविनाश कुमार विधार्थी उर्फ़ मुकेश यादव का लॉक डाउन का उल्लंघन करने के आरोप में चालान काटे जाने और चालान पर राशि अंकित नहीं रहने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिला महासचिव सह मीडिया प्रभारी गजेंद्र कुमार हिमाांशु ने कहा कि शहर में लाकडाउन के नाम पर जिला प्रशासन द्वारा भयादोहन किया जा रहा है। मंगलवार की शाम करीब 6.30 बजे अपने इलाज के लिए सदर अस्पताल जा रहे एक नम्बर ट्रेफिक के पास युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव सह राजद के मुंगेर विधानसभा के प्रत्याशी रहे अविनाश कुमार विधार्थी उर्फ़ मुकेश यादव की गाड़ी जैसे हीं पहुँचा। वहाँ पहले से तैनात कोतवाली थानाध्यक्ष के नेतृत्व में अन्य कई पुलिस अधिकारी एवं पुलिस बल द्वारा गाड़ी रोक लिया। पूछताछ करने पर मुकेश जी द्वारा अपना परिचय देते हुए बताया कि सदर अस्पताल जा रहे हैं, लेकिन उनकी एक बात नहीं सुना और चालान काट दिया गया और10000/ दस हजार रूपये की मांग किया गया। इतना हीं नहीं जबरन उनसे दबाव देकर दस हजार रूपये नगद वसूल कर लिया लेकिन चालान पर राशि अंकित नहीं किया गया, जो सरासर गैरकानूनी है। जब मुकेश जी द्वारा दिये गये राशि को चालान में अंकित करने के लिए कहने के बाद भी अंकित नहीं किया। इससे जिला राजद नेताओं में काफी आक्रोश व्याप्त हो गया है।पुलिस द्वारा लाकडाउन के नाम पर भयादोहन करने का आरोप लगाया है।इस बाबत राजद के जिला महासचिव सह मीडिया प्रभारी गजेंद्र कु हिमांशु उर्फ अरविंद ने मुंगेर के जिला अधिकारी एवं जिला पुलिस अधीक्षक से ऐसे भष्ट पुलिस पदाधिकारी पर जाँच कर अविलंब कानून सम्मत कारवाई करने की माँग करते हुए कहा कि अगर जिला प्रशासन ऐसे दोषी पुलिस अधिकारी पर करवाई नहीं करेगी तो जिला राजद इसके लिए जिला प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने को वाद्य होगा। उन्होंने आगे कहा कि हमारे नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी यादव जी ठीक हीं कहते हैं कि बिहार में आरसीपी टैक्स जमा किये बिना कोई काम नहीं होता है।
