खास खबर मुंगेर

जिला में कुल 1737 व्यक्तियों की जाॅच में 304 पाॅजिटीव,चिकित्सा संस्थानो में 5 बाईपेप मशीन एवं 48 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध : डीएम,

833 Views

 जिला में कुल 1737 व्यक्तियों की जाॅच में 304 पाॅजिटीव,चिकित्सा संस्थानो में 5 बाईपेप मशीन एवं 48 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध : डीएम,
जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी एवं जमाखोरी की रोकथाम हेतु जिले के दो मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी,
समाज के निर्बल, अशक्त व्यक्यिों के लिए सभी 09 प्रखंडों में कम्यूनिटी किचेन प्रारंभ, जमालपुर के 07 दुकानें  किया गया सील  एवं पूरे जिले में 71,300 रुपये की जुर्माना राशि की हुई वसूली,

मुंगेर। 

जिला में कुल 1737 व्यक्तियों की कोरोना जाॅच हुई, जिसमें कोरोना पाॅजिटीव पाये गये व्यक्तियों की संख्या 304 है। इसके विरूद्ध कोरोना से जंग जीत कर स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या 334 है। पूरे मुंगेर जिले में आज के तिथि में एक्टिव पाॅजिटीव मामलों की संख्या 2570 है। चिकित्सा संस्थानों में इलाजरत व्यक्तियों की संख्या 55 है। होम आईसोलेशन में रहने वाले व्यक्तियों की संख्या 1988 है। जिला पदाधिकारी श्रीमती रचना पाटिल द्वारा होम आईसोलेशन में रहने वाले व्यक्तियों की स्वास्थ्य की जाॅच हेतु चिकित्सा पदाधिकारी एवं पारा मेडिकल स्टाॅफ का दल गठित कर घर-घर जाकर जाॅच करने का निदेश सिविल सर्जन मुंगेर एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया। साथ ही होम आईसोलेशन में रहने वाले सभी व्यक्तियों के स्वास्थ्य का डाटा एक्सल सीट में तैयार करने का निदेश दिया गया। आम जनों के चिकित्सीय परामर्श हेतु जिला स्वास्थ्य समिति में 24×7 के आधार पर एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। इसमें 03 पालियों में चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति की गयी है। इस चिकित्सकों से इनके दूरभाष नम्बर पर सम्पर्क कर चिकित्सीय परामर्श लिया जा सकता है:-टाॅल फ्री नम्बर एवं कंट्राॅल नम्बर क्र0  जिला कन्ट्राॅल रूम मोबाईल1 जिला टाॅल फ्री नम्बर 180034566272 मोबाईल नम्बर  89368912713 जिला दूरभाष नम्बर  063442284424 राज्य टाॅल फ्री नम्बर 104
कंट्राॅल रूम ड्यूटी रोस्टरपूर्वाहन 06ः00 से अपराह्न 02ः00  अपराह्न 02ः00 से अपराह्न 10ः00 अपराह्न 10ः00 से पूवार्हन 06ः00डाॅ0 दीपकमोबाईल नम्बर-7091903759 डाॅ0 अनुजमोबाईल नम्बर-9473213299 डाॅ0 देवरथमोबाईल नम्बर-6205607430
जिला पदाधिकारी ने बताया कि जिले में सभी आवश्यक दवा एवं ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता है। चिकित्सा संस्थानो में 5 बाईपेप मशीन एवं 48 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध है। आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी एवं जमाखोरी की रोकथाम हेतु कार्यपालक दंडाधिकारी सदर मुंगेर के नेतृत्व में आज 02 दवा दुकान- न्यू दीप एजेंसी, नीलम रोड, मुंगेर एवं भगवती मेडिकल स्टोर, मुंगेर पर छापेमारी की गयी। कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण प्रमुख हथियार है। आजतक टीका का प्रथम एवं द्वितीय खुराक मिलाकर कुल 1,10,022 व्यक्तियों को टीका दिया जा चुका है। साथ ही 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का टीकाकरण 9 मई 2021 से प्रारंभ हो चुका है। इसके लिए सुयोग्य व्यक्ति दिये गये लिंक पर (http://cowin.gov.in) जाकर अपना निबंधन करा सकते है। समाज के निर्बल, अशक्त व्यक्यिों के लिए कम्यूनिटी किचेन प्रारंभ किया गया है जो सभी 09 प्रखंडों में कार्यरत है। 10 मई 2021 की तिथि में दोपहर का भोजन प्राप्त करने वाले गरीब, लाचार, असहाय व्यक्तियों की संख्या 141 है। नगर निकाय एवं पंचायतों द्वारा वृहत स्तर पर सेनेटाईजेशन का कार्य किया जा रहा है। इन संस्थाओं के द्वारा अबतक ग्राम पंचायतों में कुल 60194 परिवारो के बीच 361164 मास्क एवं नगर निकायों में 4427 रिक्शा, ठेला, सफाई कर्मी एवं फुटपाथी दुकानदारों के परिवारों के बीच 25562 मास्क एवं 4727 साबुन का वितरण किया जा चुका है। लाॅक डाउन के दौरान सरकार द्वारा लागू किये गये प्रतिबंधों के उल्लंधन के फलस्वरूप जमालपुर के 07 दुकानों-राज बैग काॅनर, आयुष जेन्टस पार्लर, काशी ज्वेलर्स इत्यादि को सील किया गया एवं पूरे जिले में 71300 रुपये की जुर्माना की राशि वसूल की गयी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *