मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, तीन गिरफ्तार, मुंगेर।जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पीर पहाड़ी इलाके में छापेमारी कर पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया एवं गोला, बारूद एवं अर्ध निर्मित देसी कट्टा के साथ 3 लोगों की गिरफ्तारी किया गया।

पुलिस अधीक्षक मानव जीत सिंह ढिल्लों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पीर पहाड़ी इलाके में छापेमारी कर पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया एवं एक पिस्टल, चार अर्ध निर्मित पिस्टल, गोला, बारूद, बेस मशीन और अन्य उपकरण, साथ ही 750 एमएल के 15 बोतल आईएमएफएल भी बरामद किए। तीन आरोपी घर का मालिक रंगो यादव, उसकी पत्नी रीना देवी और अरविंद कुमार (विक्रेता) को गिरफ्तार किया गया।