पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ने किया पीसीसी सड़क का उद्घाटन, तारापुर/ मुंगेर।खैरा पंचायत के खैरा गांव में पीसीसी सड़क का उद्घटान तारापुर उत्तरीय जिला परिषद क्षेत्र संख्या-11 के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी कुमारी ने किया।यह सड़क पंचम राज्य वित्त आयोग की राशि से बनाई गई है।

इस योजना में कुल 6 लाख 89 हजार 200 रुपए खर्च हुए। सड़क की लंबाई 525 फीट है। पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी देवी ने कहा कि सड़क विकास की प्राथमिक जरूरत होती है। लोगों को आवागमन की जितनी सुविधाएं मिलेंगी, विकास की रफ्तार उतनी ही तेज होगी। उन्होंने कहा कि जिला परिषद की योजनाओं से जिले में कई विकास के कार्यक्रम संचालित हैं। शिक्षा,सड़क व सामुदायिक सेवा के क्षेत्र में प्रथमिकता के तहत कार्य हो रहे हैं।उन्होंने बताया कि इस रोड की मांग वर्षों से लोग कर रहे थे। इसके बन जाने पर सैकड़ों परिवारों की कठिनाई दूर हो जाएगी।
मौके पर राजद के प्रदेश सचिव जितेंद्र कुशवाहा, पूर्व मुखिया प्रियम देवी,नंदलाल सिंह,पवन सिंह, कौशल सिंह,सुनील कुमार सिंह सहित ग्रामीण थे।