मुंगेर स्पेशल रिपोर्ट

 वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री के समीक्षा बैठक में शामिल हुए मुंगेर के डीएम, डीआईजी व एसपी,मद्यनिषेद्य एवं आगामी पर्व त्यौहार होली एवं शब-ए-बरात में विधि संधारण को लेकर की गई समीक्षा, दिए कई निदेश,

821 Views

 वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री के समीक्षा बैठक में शामिल हुए मुंगेर के डीएम, डीआईजी व एसपी,मद्यनिषेद्य एवं आगामी पर्व त्यौहार होली एवं शब-ए-बरात में विधि संधारण को लेकर की गई समीक्षा, दिए कई निदेश,

मुंगेर।वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से  मुख्यमंत्री बिहार ने सभी जिला पदाधिकारियों, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उपमहानिरीक्षक, एवं पुलिस अधीक्षक के साथ समीक्षा बैठक की। मद्यनिषेद्य एवं आगामी पर्व त्यौहार होली एवं शब-ए-बरात में विधि संधारण को लेकर समीक्षा बैठक की। माननीय मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील किया गया कि घर पर ही रहकर होली को हर्षोल्लास के साथ मनाये। कोविड संक्रमण बढ़ते प्रसार को देखते हुए सार्वजनिक स्थलों पर होली मिलन सामारोह पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। किसी भी अन्य कार्यक्रम जिसमें लोगों की जमावड़ा हो उस पर सख्त मनाही होगी। डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। इसके लिए संबंधित डीजे संचालक के साथ बैठक कर सख्त निदेश दे तथा 107 की कार्रवाई भी करे। माननीय मुख्यमंत्री ने असमाजिक तत्वों से निपटने के लिए निरोधात्मक कार्रवाई तेजी से करने का निदेश दिया गया। सीसीए, 107, 116, बाउंडडाउन, राशि वसूली, छापेमारी, गुंडा पंजी में नामांकन, गुंडा परैड आदि तमाम कार्रवाई सख्ती से करे। शराबबंदी को सख्ती से शत प्रतिशत अनुपालन करेंं। पुलिस तंत्र को सक्रिय रहकर मद्यनिषेध का उल्लधन करने वालों पर नजर रखनी होगी। सीमावर्ती क्षेत्रों एवं पड़ोसी राज्यों से शराब कारोबार करने वालों पर पैनी नजर रखे तथा उनके विरूद्ध कठोरतम कार्रवाई करने से न चुके। जिला पदाधिकारी ने बताया कि 107 के अबतक 3326 मामले है जिसमें 536 से बाउंडडाउन पत्र भरवाया गया। भूमि विवाद के 170 मामले को निष्पादित किया गया। जिला स्तर पर 71594 लीटर शराब जब्त की गयी जिसमें से 62 हजार लीटर से अधिक शराब का विनष्टिकरण कर दिया गया। वाहन जब्ती भी किया गया है जिसे राज्यसात करने की प्रक्रिया की जा रही है। निदेश दिया गया कि होलिका दहन एवं शब-ए-बरात को लेकर स्थल एवं मार्ग निर्धारण पर विशेष ध्यान रखे। जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष (06344-222660) 24 घंटे कार्यरत रहेगा। सभी स्थानों पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्त कर दी गयी है। बैठक में जिला पदाधिकारी  रचना पाटिल, पुलिस उपमहानिरीक्षक मो. शफीउल हक, पुलिस अधीक्षक  मानवजीत सिंह ढिल्लो  थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *