खास खबर मुंगेर

तीन दिवसीय विशेष आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का डीएम ने  दीप प्रज्जवलित किया शुभारंभ,

735 Views

 तीन दिवसीय विशेष आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का डीएम ने  दीप प्रज्जवलित किया शुभारंभ,

मुंगेर।संग्रहालय सभागार में तीन दिवसीय विशेष आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। कृषि विभाग के तत्वावधान में आत्मा द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य विषय है कि ऐसे प्रयुक्त फूलों से हर्बल घरेलू उत्पाद बनाया जाय। प्रशिक्षण शिविर में अंबाला से आयी हर्बल उत्पादक टीम ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे जीविका दीदीयों को फूलों से विभिन्न प्रकार के उत्पाद एवं उनके चरणबद्ध प्रक्रिया की जानकारी देगे। मार्केटिंग, प्रोसेसिंग, लेवंलिंग, ब्रांडिंग आदि सभी पहलु पर तीन दिनों तक उन्हें प्रशिक्षित किया जायेगा। उन्हें सशक्त एवं आत्म निर्भर मुंगेर निर्माण मुख्य रूप से भागीदार बनाने की कोशिश की जायेगी। जिला पदाधिकारी रचना पाटिल ने दीप प्रज्जवलित कर इस कार्यक्रम का आगाज किया। जिला पदाधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि छोटी सी सोच को साकार करने की दिशा में की जा रही आज की कोशिश के लिए आत्मा परिवार, जीविका दीदीयों एवं अंबाला से आये प्रतिनिधि को स्वागत और आभार किया। उन्होंने बताया कि वेस्ट फूलों, सब्जियों, जैविक उत्पादों आदि का उपयोग किस प्रकार से घरेलू उपयोगी उत्पादों में किया जा सकता है। उन्होंने आत्म निर्भर मुंगेर और आर्थिक रूप से स्वावलंबी एवं सशक्त महिला हेतु इस प्रकार के आयोजन को बहुत ही कारगार बताया। उन्होंने निर्मित उत्पादों के बाजार एवं आर्थिक प्राप्ति को भी महत्वपूर्ण माना। इस दिशा में बेहतर काम करने के लिए शुभकामनाएंं एवं धन्यवाद आत्मा एवं पूरी टीम को दिया। उन्होंने कहा कि इसे और भी व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार की जरूरत है, पर कोविड-19 को देखते हुए इसे अभी छोटे स्तर पर  शरूआत की जा रही है। प्रशिक्षण सत्र में उप विकास आयुक्त  संजय कुमार, परियोजना निदेशक आत्मा तथा अंबाला से आयी उर्वी संस्था के मृदुला, निरजा गौर आदि थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *