जिला स्तरीय आमंत्रण कप में सेमीफाइनल में पहुंची लखीसराय एवं सनराइज क्रिकेट क्लब, मुंगेर।रेड बुल क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित आरडी एंड डीजे कॉलेज मैदान बिहार दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में लखीसराय ने खगड़िया को 90 रनों से हराया। शानदार प्रदर्शन करने वाले लखीसराय के रास बिहारी ने 26 गेंदों में 80 रन बनाकर मैंन ऑफ द मैच हुए।अंतिम क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बेलन बाजार क्रिकेट क्लब को सनराइज क्रिकेट क्लब ने 6 विकेट से हराया। शानदार प्रदर्शन करने वाले सनराइज क्रिकेट क्लब के गुलरेज लहसन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार से नबाजा गया जिन्होंने 30 गेंदों पर शानदार नाबाद 64 रन बनाए।
अंपायर की भूमिका में दयानंद दिनकर एवं आनंद निभा रहे थे। उद्घोषक में आमिर उल इस्लाम अनूप केसरी मौजूद थे। स्कोरिंग की भूमिका में छोटू एवं आदर्श। आयोजन के लिए रेड बुल के संस्थापक विश्वजीत को मुंगेर के खिलाड़ियों ने धन्यवाद दिया।
