स्पेशल रिपोर्ट हवेली खड़गपुर

वेटरनरी सिविल एक्शन प्रोग्राम के तहत पशुओं की जांच एवं दवाई का वितरण,

752 Views

वेटरनरी सिविल एक्शन प्रोग्राम के तहत पशुओं की जांच एवं दवाई का वितरण,
 हवेली खड़गपुर।16 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सौजन्य से वेटरनरी सिविल एक्शन प्रोग्राम के तहत सोमवार को प्रखंड के गौरधुआ मैदान में पशुओं की जांच एवं दवाई का वितरण किया गया ।कार्यक्रम का नेतृत्व असिस्टेंट कमांडेंट आशीष वैष्णव कर रहे थे। डॉ. संजय कुमार ने ग्रामीणों के बीच पशुओं की देखभाल एवं उनके बीमारियों पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि पशु के रखरखाव में गलती के कारण मुहपका बीमारी हो जाता है, जिससे पैर का खूङ एवं मुहं में जख्म हो जाता है । पशु की बीमारी परजीवी एवम अंतर परजीवी, इंफिनिटी ,पशु का दूध का उत्पादन कम होना आदि बीमारियों की जांच पशुपालकों ने कराया । पशुपालकों को निशुल्क दवाई का  वितरण किया गया। असिस्टेंट कमांडेंट आशीष वैष्णव ने कहा कि एसएसबी  सेवा और सुरक्षा हेतु कटिबद्ध है ।सुरक्षा के साथ-साथ समाज में असहाय निर्धन के बीच जरूरतमंद सामग्री स्वरोजगार योजना पशुपालकों की समस्या किसानों की समस्या आदि पहलुओं पर सहयोग करना धर्म है । चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि एसएसबी सामाजिक सरोकार से जुड़े हुए हैं और इनके द्वारा निरंतर सुदूर क्षेत्रों में कार्य किया जा रहा है । इनके जवान भावनात्मक रूप से सेवा करते हैं। इनका कार्य काफी प्रशंसनीय है। इस अवसर पर इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह, एएसआई रोशन लाल, सत्य प्रकाश, मुख्य आरक्षी हादी अंसारी, जसवीर सिंह, जगदीप राजेंद्र सहित  छोटकी हथिया, जटातरी, कंदनी आदि के पशुपालक थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *