अपराध मुंगेर

दियारा इलाका में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, निर्मित अर्ध निर्मित समान के साथ छ: गिरफ्तार, 

529 Views

दियारा इलाका में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, निर्मित अर्ध निर्मित समान के साथ छ: गिरफ्तार, मुंगेर।पुलिस अधीक्षक मानव जीत सिंह ढिल्लों को मिली गुप्त सूचना के आधार जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत थाना पुलिस,  लोगर सेल व पुलिस बल के जवानों ने छापामारी कर दियारा इलाका में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया। देशी निर्मित, अर्ध निर्मित पिस्टल हथियार बनाने के औजार एवं अन्य समान के साथ छ: अभियुक्तों को गिरफ्तार गिरफ्तार किया।क्या क्या हुआ बरामद :-पुलिस अधीक्षक मानव जीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस निरीक्षक सह मुफस्सिल थाना अध्यक्ष  नीरज कुमार , पुअनि अमित कुमार, पुअनि प्रभारी डीआईयू  मृत्युंजय कुमार सिंह  एवं सशस्त्र बल के साथ मुफस्सिल थाना अंतर्गत लग्मा वहियार में दिनांक 20 – 21/03/21 की रात्रि छापेमारी कर अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया। एक देशी पिस्टल,दो अर्द्ध निर्मित पिस्टल ,अर्द्ध निर्मित देशी कट्टा का बॉडी आठ पीस,अर्द्ध निर्मित मैगजीन 15 पीस,सात पीस ( 7.65 एमएम) का जिंदा कारतूस, अर्धनिर्मित देसी कट्टा का बॉडी 8 पीस, अर्धनिर्मित देसी कट्टा का बंडल चार पीस, पिस्टल का अर्धनिर्मित बैरल एक पीस, मैगजीन अर्ध निर्मित 15 पीस, बेस मशीन 6 पीस, हैंड ड्रिल मशीन एक पीस, ड्रिल मशीन 2पीस हेक्सा ब्लेड फ्रेम सहित सात पीस, सिलवट धार करने के लिए तीन पीस, हथौड़ी छोटा बड़ा पांच पीस, रेती छोटा बड़ा 45 पीस, बट ब्लेड फाइबर का दो पीस, एलुमिनियम का चदरा एक पीस, शीतर 3पीस, हैंडसेट चार पीस, छैनी चार पीस,  सरेस शगज एक पीस, पन्धु चार पीस, मैगजीन फार्मा दो पीस, गैलेंडर दो पीस,  सरसी 1पीस, सरसी एक पीस, बर्मा 10 पीस, लोहे का चदरा   छोटा बड़ा पांच पीस, भांती 1तीस , स्प्रिंग छोटा-बड़ा 6 पीस बरामद किया गया है।कौन-कौन गिरफ्तार :- उन्होंने बताया कि छापेमारी में वीरेंद्र महतो पिता बालेश्वर महतो, संतोष कुमार महतो पे. स्व. धनुकधारी महतो, संजय महतो उर्फ किटों पे. गैनू महतो तीनों साकिन हेमजापुर चांद टोला थाना हेमजापुर ओपी , घनश्याम प्रसाद साह पे. मेन्डो प्र. साह, देवनंदन शर्मा, बृजनंदन शर्मा दोनों साकिन मकससपुर दुर्गास्थान के पास जितेंद्र शर्मा पे. स्वर्गीय श्रीलाल शर्मा चूहाबाघ चंदनबाग तीनों थाना कासिम बाजार जिला मुंगेर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *