डीएम एसपी ने जारी किया संयुक्त आदेश : माईक्रो कंटेनमेंट जोन की परिधि में आम जनों का आवागमन निषिद्ध,
मुंगेर।बरियारपुर प्रखंड के बरियारपुर दक्षिणी पंचायत के गाॅधीपुर, वार्ड नम्बर-08 में दिनांक 11.03.2021 को कोरोना पाॅजिटीव के 03 मामले एवं जमालपुर प्रखंड के रामनगर पंचायत के चन्दनपुरा गाॅव, वार्ड नम्बर 13 में दिनांक 17.03.2021 को कोरोना पाॅजिटीव के 04 मामल प्रतिवेदित होने के उपरान्त सिविल सर्जन मुंगेर के अनुरोध पर उसके घर के आस-पास के 20 घरों को सम्मिलित करते हुए माईक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने अपने संयुक्त आदेश में कहा है कि इस क्षेत्र में आम जनों का आवागमन भी निषिद्ध रहेगा। माईक्रो कंटेनमेंट जोन की परिधि के प्रवेश द्वार पर उपस्थित दण्डाधिकारी के द्वारा जोन के अन्दर प्रत्येक व्यक्ति को कोरोना संक्रमण के संदर्भ में बचाव हेतु एहतियातन जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी तथा प्रत्येक व्यक्ति को मास्क पहनना अनिवार्य किया जायेगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी, बरियारपुर एवं जमालपुर चिन्ह्ति माईक्रों कन्टेनमेंट जोन में अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के मार्गदर्शन में बैरिकेडिंग कार्य कर पूर्णतः लाॅक करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही इसके प्रवेश द्वार पर माईक्रो कन्टेनमेंट जोन होने संबंधी फ्लैक्स/पोस्टर लगाया जाएगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी बरियारपुर एवं जमालपुर संबंधित क्षेत्र के सफाई के साथ-साथ सेनेटाईजेशन एवं डिस्ईफेक्शन कार्य समय समय पर करायेगे। प्रखंड विकास पदाधिकारी बरियारपुर एवं जमालपुर द्वारा कोरोना प्रोटोकाॅल की मार्गदर्शिका- क्या करें, क्या न करें का एक पम्पप्लेट माईक्रो कन्टेनमेंट जोन के प्रत्येक परिवार को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
