विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर सम्मानित किए गए अभिनेता राजन कुमार,
मुंंगेर।मुंगेर विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर कुलसचिव धीरेन्द्र कुमार सिंह ने फिल्म अभिनेता राजन कुमार को अंग वस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बता दें कि राजन कुमार कई किताबों के लेखक भी हैं और उन्होंने मुंगेर विश्वविद्यालय के नाम से एक कविता भी लिखी है जिसकी तारीफ विश्वविद्यालय की टीम ने भी की। विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर सम्मान पत्र पाकर फिल्म अभिनेता राजन कुमार ने मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति रंजीत कुमार वर्मा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विश्व विद्यालय परिवार का कोटि कोटि धन्यवाद करता हूं। साथ ही विश्वविद्यालय प्रबंधन से जुड़े प्रतिकुलपति कुसुम कुमारी, यूनिवर्सिटी निरीक्षक भवेश पांडेय, कुलानुशासक संजय कुमार भारती, पूर्व क्रीडा परिषद् देवराज सुमन, एनएसएस के रामरेखा जी, प्रो. श्याम कुमार एवं अपने अभिन्न मित्र अभय कुमार पाल, शिक्षाविद मूर्तिकार सुरेश कुमार, पवन कुमार बाफ्टा के साथी कलाकारों का धन्यवाद करते है।
