नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत गंगा स्वच्छता जागरूकता अभियान,
मुंंगेर।नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत ग्राम जानीपुर, सिंघीया, महमदपुर, सर्वोदय टोला, इंग्लिश में ग्राम स्तरीय गतिविधियों गंगा स्वच्छता जागरूकता अभियान, गंगादूत एवं ग्रामीणों के सहभागिता से आयोजन किया गया। मौके पर जिला परियोजना पदाधिकारी नमामि गंगे मुंगेर शालीग्राम प्रसाद, गंगादूत पंकज कुमार, ममता कुमारी, सोनी,काजल, पूजा, रुबिना, सीता देवी, बॉबी देवी, पिंकी, नीलम, ,राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रमोद कुमार थे।
