योग नगरी सास संगठन के पहल पर रिशु ने किया रक्तदान, मुंगेर।
योगनगरी सामाजिक सहायता संगठन के संस्थापक राहुल झा उर्फ़ चन्दन के पटना के इन्दिरा गाँधी अस्पताल में एडमिट महिला के लिए रिशु ने रक्तदान किया। उन्हें चार यूनिट रक्त की जरूरत थी। नौवागढी सिल्हा मनियारचक निवासी परमानंद पासवान का सुपुत्र अभिषेक कुमार उर्फ़ रिशु जो कि किसी काम से पटना गया हुआ था। राहुल ने रिशु से संपर्क कर उनसे रक्त देने के लिए कहा गया रिशु रक्तदान के लिए तैयार हो गया। फिर उन्होंने अस्पताल पहुंच कर मुंगेर की बहन को अपना बहुमूल्य रक्त दान किया।उन्होंने कहा कि फिलहाल दो यूनिट रक्त उसे मिल चुका है और बंदोबस्त करने कि कोशिश में हमारी टीम लगी हुई है। रक्तदाता रिशु ने कहा की ये मेरा पहला रक्तदान है और मै किसी का काम आया ये मेंरे लिए ख़ुशी का पल है और हर एक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए।
