रोजगार

कार्यपालक सहायकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल : के दूसरे दिन भी कार्यालयों में रहा कार्य ठप, नियमित करते हुए वेतनमान की मांग,

742 Views

 कार्यपालक सहायकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल : के दूसरे दिन भी कार्यालयों में रहा कार्य ठप, नियमित करते हुए वेतनमान की मांग, मुंगेर।       बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ जिला इकाई  द्वारा घोषित अनिश्चितकालीन हड़ताल के दूसरे दिन भी सभी विभागों में कार्य ठप रहा। इस संबंध में जिला मीडिया प्रभारी विवेक कुमार आजाद ने बताया कि जिले के सभी कार्यपालक सहायक अपने लंबित मांगों की पूर्ति हेतु संघ का समर्थन करते हुए लगातार दूसरे दिन भी हड़ताल में रहकर शहीद स्मारक के समीप धरना प्रदर्शन जारी रखते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बता दे कि बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ (बेएसा), जिला इकाई द्वारा प्रदेश इकाई के आह्वान पर 15 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की गई है।   जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि संघ द्वारा एक धावा दल तैयार कर विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। जिसमेंं सभी कार्यालयों में कार्य ठप पाया गया। उन्होंने बताया कि इस आंदोलन के क्रम में अभी तक बिहार सरकार द्वारा न ही संघ से किसी प्रकार की वार्ता की गई है और न ही कोई निर्णय लिया गया है। जब तक हमारी मांगे पूरी नही होगी तबतक यह आन्दोलन जारी रहेगा। इनके अलावा  जिला सचिव मितेश कुमार, महासंघ गोपगुट के अध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद यादव   संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा किला परिसर अंतर्गत भिक्षाटन किया गया। घरना स्थल पर पहुंचे पूर्व मंत्री जयप्रकाश यादव को संघ द्वारा मांग पत्र सौंपा गया।  उन्होंने हड़ताल का समर्थन करने व मांगो को सरकार तक पहुंंचाने का आश्वाशन दिया। मौके पर महासंघ गोपगुट के राज्यस्तरीय पदाधिकारी रामसेवक,  जिला महासंघ गोपगुट के अध्यक्ष सतीश प्रसाद सतीश, जिला सचिव रंजन कुमार सहित संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अनंत कुमार झा, उपाध्यक्ष धीरज कुमार, मानस कुमार, कोषाध्यक्ष मो. नन्हे, जिला मीडिया प्रभारी विवेक कुमार आजाद, सहित अन्य थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *