खास खबर मुंगेर

देश मेंं कोरोना संक्रमण की वापसी : जिला प्रसासन एवं पुलिस प्रसासन हुए अलर्ट,डीएम व एसपी ने की जिला वासियों से संक्रमण से बचने की अपील,मास्क एवं सोसल डिस्टेन्स का पालन नहींं करने वालों पर होगी प्राथमिकी दर्ज : एसपी,

796 Views

देश मेंं कोरोना संक्रमण की वापसी : जिला प्रसासन एवं पुलिस प्रसासन हुए अलर्ट,डीएम व एसपी ने की जिला वासियों से संक्रमण से बचने की अपील,मास्क एवं सोसल डिस्टेन्स का पालन नहींं करने वालों पर होगी प्राथमिकी दर्ज : एसपी
मुंगेर।

 जिलाधिकारी रचना पाटिल एवं पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों ने  देश मेंं कोरोना संक्रमण की वापसी पर बीमारी से बचने के लिए मीडिया के माध्यम से लोगो से अपील की।  जिलाधिकारी रचना पाटिल ने अपने समाहरणालय के सभागार में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगो से कोविड19  बीमारी से बचने के लिए अभी से ही लोगो को मास्क लगाने एवं सोसल डिस्टेंस, साफ सफाई बनाए रखने की अपील किया गया है। उन्होंने कहा कि कोविड19 अभी गया नहींं है। हमलोग इस बात को लेकर लगातार प्रचार प्रसार करते चले आ रहे हैं। आप सभी लोग सामाजिक दूरी एवं सोसल डिस्टेन्स, साफ सफाई करते रहे ।  अभी तक वैक्सिन का काम चल रहा है। प्रथम फेज, द्वितीय फेज,एवं तृतीय फेज चल रहा है। अभी 16 सेसन साइट पर 30 टीम लगातार काम कर रही है। अभी तक 22 हजार 7 सौ लोगो को वैक्सीन लगाया जा चुका  है।  अभी वर्तमान में सदर अस्पताल में ओपीडी संचालित हो रही है।  पूर्व में मुंगेर जिला में सबसे ज्यादा कोविड19 मरीज पाए गए थे। पूर्व में जो तैयारी थी वो अभी करने जा रहे हैं। इसमें इस्टेटिक टीम, जांच टीम एवं मोबाईल टीम जाँच के लिए रहेगी और साथ साथ मास्क ड्राइव भी जारी है। पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो ने भी मिडिया के माध्यम से मुंगेर वासियों से कोविड19 से बचने के लिए की अपील की और कहा कि अगर लोग मास्क एवं सोसल डिस्टेन्स का पालन नहींं करते हैं, तो उन लोगो पर प्राथमिकी दर्ज किया जाएगा। होली पर्व में जो बाहर से पर्व मानने आ रहे हैं। संभावना है कि फिर से कोविड19  उत्पन्न हो सकता है। इसलिए मुुंगेर वासियों से अपील है कि इस बात का खयाल रखें और बिहार सरकार का जो गाईड लाइन है। उसका पालन करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *