पैक्स एवं पंचायत निर्वाचन तैयारी को लेकर गठित कोषांगों की बैठक,
विधि व्यवस्था, मतपत्र विखंडन, ईवीएम प्रशिक्षण, वाहन आदि कोषांगों की भी तैयारी का डीएम ने लिया जायजा,
अध्यक्ष सहित विभिन्न पदो के लिए 30 पैक्सों का होगा निर्वाचन,
15 फरवरी को डाले जाएंगे वोट,
मुंगेर। समाहरणालय सभागार में पैक्स एवं पंचायत निर्वाचन तैयारी को लेकर गठित कोषांगों की बैठक की गयी। 30 पैक्सों का निर्वाचन अध्यक्ष सहित विभिन्न पदो के लिए निर्धारित है। दिनांक 15.02.2021 को होना है। कुल 160 बूथ बनाये गये है। कार्मिक की समीक्षा करते हुए बताया गया कि लगभग 850 कर्मियों की आवश्यकता होगी। सभी का डाटाबेस तैयार करने का निदेश दिया गया। कुल 1505 बूथों पर पंचायत निर्वाचन संपन्न किये जायेगे। जिसमें से 149 सहायक मतदान केन्द्र होगे। सामग्री कोषांग को ससमय सामग्रियों की सूची तैयार करने का निदेश दिया गया। सभी कर्मियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दी जायेगी। जिला पदाधिकारी रचना पाटिल ने निदेश दिया कि उक्त निर्वाचनों में कोविड प्रोटोकाॅल का अक्षरशः पालन किया जायेगा। विधि व्यवस्था, मतपत्र विखंडन, ईवीएम प्रशिक्षण, वाहन आदि कोषांगों की भी तैयारी का जायजा लिया गया। बैठक में अपर समाहर्ता विद्यानंद सिंह, उप विकास आयुक्त संजय कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी विद्याभूषण मिश्र एवं कोषांगों के नोडल पदाधिकारी थे।
