मुंगेर राजनीति

मानव श्रृंखला निर्माण की सफलता को लेकर जिला राजद कमिटी की बैठक,

1,306 Views

मानव श्रृंखला निर्माण की सफलता को लेकर जिला राजद कमिटी की बैठक,

मुंगेर।राजद राज्य कमेटी एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा के शहादत दिवस पर किसान विरोधी तीनों काला कानून के विरोध में एवं देश भर में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में मानव श्रृंखला निर्माण की सफलता को लेकर जिला राजद कार्यालय में महागठबंधन दलों के साथ जिला अध्यक्ष डॉक्टर देवकीनंदन सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई।बैठक में सर्वसम्मति से 30 जनवरी को मानव श्रृंखला की तैयारी पर विचार विमर्श  किया गया। विचारों प्रांत मुंगेर जिला मुख्यालय के विभिन्न क्षेत्रों का रूट चार्ट तैयार किया गया तथा दल के महत्वपूर्ण साथियों को जिम्मेदारी सौंपी गई कि अपने-अपने क्षेत्रों में दिन के 12:00 बजे से 12:30 बजे तक प्रमुख सड़कों के किनारे कोविड-19 का अनुपालन करते हुए मानव श्रृंखला का निर्माण करेंगे ।
जिला अध्यक्ष देवकीनंदन सिंह ने कहा की महागठबंधन के साथियों की सहभागिता के लिए अपील करते हैं कि  निर्धारित समय पर सभी साथियों को अपने-अपने क्षेत्रों में मानव श्रृंखला में शामिल होकर किसान विरोधी तीनों काला कानून को वापस कराने को लेकर आंदोलनकारी किसानों को समर्थन करें । प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार यादव,  राज्य परिषद सदस्य  नरेश सिंह यादव ,जिला उपाध्यक्ष प्रोफेसर शब्बीर हसन एवं संजय पासवान जिला जिला प्रवक्ता मंटू शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी गजेंद्र कुमार हिमांशु उर्फ अरविंद, युवा राजद नेता वीर विक्रम सिंह, महानगर युवा राजद के अध्यक्ष आदर्श कुमार राजा, सीपीआई नेता दिलीप कुमार एवं बिंदेश्वरी दिन राजद महासचिव मोहम्मद एजाज, बिंदेश्वरी यादव, मोहम्मद शकील अहमद सहित अन्य लोग थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *