खास खबर मुंगेर

डीएम ने कदाचार मुक्त इंटरमीडियट परीक्षा संचालन हेतु दिये आवश्यक निदेश,
जिले के 19 परीक्षा केन्द्रों पर होगी इंटरमीडियट वार्षिक परीक्षा, 19981 परीक्षार्थी होगे शामिल,

1,415 Views

 डीएम ने कदाचार मुक्त इंटरमीडियट परीक्षा संचालन हेतु दिये आवश्यक निदेश,
जिले के 19 परीक्षा केन्द्रों पर होगी इंटरमीडियट वार्षिक परीक्षा, 19981 परीक्षार्थी होगे शामिल,

मुंगेर।  संग्रहालय सभागार में आगामी 01 फरवरी 2021 से होने वाले इंटरमीडियट वार्षिक परीक्षा से संबंधित तैयारी एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों के साथ बैठक की गयी। जिला पदाधिकारी रचना पाटिल ने  केन्द्राधीक्षकों, पुलिस एवं दंडाधिकारियों को ब्रीफ करते हुए कहा कि परीक्षा को कदाचार मुक्त सफल संचालन हेतु नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई करेंं। दिनांक 01 फरवरी 2021 से 13 फरवरी 2021 तक चलने वाले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडियट परीक्षा जिले में 19 परीक्षा केन्द्रों में ली जायेगी। सदर अनुमंडल में 13, खड़गपुर में 03 एवं तारापुर में 03 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। 19 स्टेटिक दंडाधिकारी, 08 उड़नदस्ता दंडाधिकारी, 07 जोनल दंडाधिकारी एवं 05 सुपर जोनल दंडाधिकारी तैनात किये गये है। दो पालियों में परीक्षा आयोजित होगी। पूर्वाह्न 09ः30 से अपराह्न 12ः45 तक तथा अपराह्न 01ः45 से अपराह्न 05ः00 बजे तक परीक्षा होगी। परीक्षा केन्द्र पर किसी प्रकार का चिट पुर्जा, मोबाईल एवं आधुनिक तकनीक की कोई भी यंत्र नहीं रहेगा। सीसीटीवी एवं वीडियोंग्राफी से निगरानी रखी जायेगी। परीक्षा तिथियों में परीक्षा के दौरान 500 गज की परिधि में 144 धारा लागू रहेगी। संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनमुंडल पुलिस उपाधीक्षक वरीय प्रभार में रहेगे। कोविड संक्रमण से बचाव हेतु निदेश दिया गया कि परीक्षा में सम्मलित होने वाले परीक्षार्थी, पदाधिकारी एवं कर्मी मास्क लगाकर तथा हाथ को सेनेटाईज कर ही परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होगे। सभी 19 केन्द्रों पर 19981 परीक्षार्थी शामिल होगे। बैठक में अपर समाहर्ता  विद्यानंद सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी  दिनेश कुमार चैधरी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी  दिनेश कुमार, संबंधित केन्द्राधीक्षक एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारीगण थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *