खास खबर मुंगेर

राजद जिला कार्यालय में पूर्व मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने किया झंडोत्तोलन,संविधान के पद चिन्हों पर चलने का लें संकल्प : जयप्रकाश,

2,236 Views

राजद जिला कार्यालय में पूर्व मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने किया झंडोत्तोलन,संविधान के पद चिन्हों पर चलने का लें संकल्प : जयप्रकाश,
मुंंगेर। 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय  के प्रांगण में भारत सरकार के पूर्व मंत्री सह राजद के राष्ट्रीय महासचिव जयप्रकाश नारायण यादव ने झंडोत्तोलन सुबह 10:30 बजे किया । 

शहर का एक उत्कृष्ट कोचिंग संस्थान

इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महासचिव प्रमोद कु यादव , जिला अध्यक्ष डॉ. देवकीनंदन सिंह, राज्यपरिषद सदस्य नरेश सिंह यादव, प्रदेश सचिव दिनेश यादव, जिला उपाध्यक्ष  प्रो शब्बीर हसन, संजय पासवान, प्रो विनय सुमन,जिला प्रवक्ता मंटू शर्मा प्रधान महासचिव शरद राय उर्फ बमबम,जिला मीडिया प्रभारी सह महासचिव गजेंद्र हिमांशु उर्फ अरविंद,नगर निगम के डिप्टी मेयर सुनील राय,महासचिव,अमर भगत,रणजीत गुप्ता,प्रो बी एन ठाकुर,मो आबिद,महिला प्रकोष्ठ की,अध्यक्षा बबीता भारती,युवा राजद अध्यक्ष मो आशीफ वसीम,अरविंद चौरसिया,जिला सचिव राजेश रमन,शिशिर लालू,नागेश्वर यादव,अशरफी यादव,मंटू यादव प्रफुल गुप्ता, युवा राजद के बमबम यादव सहित दर्जनों राष्ट्रीय जनता दल के नेता पदाधिकारी मौजूद थे।  जयप्रकाश यादव ने कहा कि आज हीं के दिन संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के द्वारा देश के लिए जो संविधान लिखा गया था,उसको लागू किया गया। हर साल की तरह हम लोग इस गणतंत्र दिवस के अवसर पर बाबा साहेब  को याद करते हैं तथा उनके द्वारा लिखे गए संविधान के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लेंं ।उन्होंने आगे कहा कि आज अगर बाबा साहब नहीं होते और उनके द्वारा अगर यह संविधान नहीं लिखा जाता तो हम जैसे गरीब पिछड़ा के बेटा राजनीति के इस मुकाम तक  नहीं पहुंच पाते। साथ ही  बाबा साहब ने जो समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों के लिए इस देश में बराबरी का अधिकार दिया हम लोगों को वोट का अधिकार दिया उसे भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि किसान 26 जनवरी ट्रैक्टर मार्च कर रहे हैं। तीनों काला कृषि कानून वापस लेने के लिए हम उस किसानों की लड़ाई अंतिम दम तक लड़ते रहेंगे, जब तक कि ये किसान विरोधी तीनों नये कृषि कानून केंद्र सरकार वापस नहीं लेती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *