माता काली की भव्य महाआरती के साथ दो दिवसीय 11वें वार्षिकोत्सव सम्पन्न,
हवेली खड़गपुर।
नगर के प्राचीन काली मंदिर में महाआरती के 11वें वार्षिकोत्सव के दो दिवसीय धार्मिक आयोजन के पुनीत दिवस पर माता काली के भव्य महाआरती के साथ सम्पन्न हो गया। महाआरती को लेकर श्रद्धालुओं की श्रद्धा भक्ति व आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। वार्षिकोत्सव की महाआरती का शुभ उद्घाटन भजन सम्राट पंडित सुनील मिश्रा, एसबीआई के प्रबंधक आलोक कुमार, कथावाचिका रानी जी महाराज, उप मुख्य पार्षद विनय झा, पूर्व मुख्य पार्षद दीपा केशरी और पूजा अर्चना समिति के संयोजक मनोज कुमार रघु ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर किया। पंडित अनंत कुमार मिश्रा के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मंदिर के पुजारी मायानंद मिश्रा के धार्मिक अनुष्ठान के उपरांत मनोज कुमार रघु की सधी आवाज में माता काली की सुरों से सजी भव्य महाआरती की गई। इस मौके पर पूजा अर्चना समिति के संयोजक मनोज कुमार रघु, उपाध्यक्ष कैलास केशरी, मनोज कुमार गोस्वामी, विक्की राम, सहित पूजा अर्चना समिति के सदस्य व श्रद्धालु थे। समापन दिवस पर महाप्रसाद का वितरण किया गया।
