खास खबर मुंगेर

बालू का अवैध खनन और भंडारण तथा आवरलोडिंग पर सख्ती जारी रखने का डीएम ने दिया निदेश,

776 Views

बालू का अवैध खनन और भंडारण तथा आवरलोडिंग पर सख्ती जारी रखने का डीएम ने दिया निदेश,

मुंगेर।  लंबित न्यायिक परिवादों, लोकायुक्त एवं मानवाधिकार से संबंधित मामले, आरटीपीएस, एचआरएमएस, खनन आवरलोडिंग आदि विषयों पर जिला पदाधिकारी रचना पाटिल ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। एमजेसी वादों को प्राथमिकता से निष्पादित करने का निदेश संबंधित पदाधिकारी को दिया। खनन, अतिक्रमण जैसे मामलों में लंबित न्यायिक वाद से संबंधित एसओएफ अविलंब दायर करने का निदेश दिया। आरटीपीएस को जिला स्तर पर अलग से निर्धारित स्थानों पर कार्यशील करने का निदेश दिया। एचआरएमएस की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त किया गया। अभी 31 कार्यालयों द्वारा एचआरएमएस के कार्य शुरू भी नहीें किया गया है। शुरू नहीं करने वाले कार्यालयों में आईसीडीएस के प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, खनन कार्यालय आदि प्रमुख है। अवैध खनन और आवरलोडिंग में सख्ती बरतने का निदेश देते हुए कहा कि कार्रवाई के रूप में प्राथमिकी एवं वसूली अवश्य करेंं। विगत दिनों में हुई कार्रवाई के कारण राजस्व वसूली में तेजी आयी है। उन्होंने निदेश दिया कि नियमित रूप से छापेमारी होनी चाहिए तथा लघु खनिजों का अवैध भंडारण को जब्त करेंं। तारापुर एवं अन्य मुख्य स्थानों पर बेरीयर लगाये जिससे चेकिंग में सुगमता हो सके। बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी श्री रामाषंकर, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जीपी, प्रखंड विकास पदाधिकरी धरहरा, अंचलाधिकारी सदर आदि थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *