खास खबर हेल्थ टिप्स

कोविड-19 टीकाकरण टास्क फोर्स की हुई बैठक,
टीकाकरण वितरण की सूची अद्यतन करने का सीएस ने दिया निदेश,
प्रथम चरण में 6663 लोगों का किया जायेगा टीकाकरण : सीएस,

1,128 Views

कोविड-19 टीकाकरण टास्क फोर्स की हुई बैठक,
टीकाकरण वितरण की सूची अद्यतन करने का सीएस ने दिया निदेश,
प्रथम चरण में 6663 लोगों का किया जायेगा टीकाकरण : सीएस,

मुंगेर। कोविड-19 टीकाकरण जिला टास्क फोर्स की बैठक सिविल सर्जन की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में संपन्न हुई। सिविल सर्जन ने उपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों एवं टास्क फोर्स के सदस्यों से कहा कि टीकाकरण वितरण की सूची अद्यतन कर ले। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 6663 लोगों का टीकाकरण किया जायेगा। जिनका डाटा अपलोड कर दिया गया है। प्रथम चरण में चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी एवं अधिक उम्र की व्यक्तियों की टीकाकरण की जायेगी। टीकाकरण के रखरखाव एवं विद्युत, शीतलीकरण हेतु भी आवष्यक दिषा निर्देष दिये गये। कोविड-19 वैक्सिन रखने लिए जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक कोल्डचैन हाउस एवं आवष्यक उपकरणों की उपलब्धता को सुनिष्चित कर लेने का निदेष दिया गया। टीकाकरण स्थलों, टीकाकरण सत्रों एवं मैपिंग संबंधी कार्य योजना का निर्माण करने को कहा गया। टीका लगने वाले सभी व्यक्तियों को एसएमएस के माध्यम से पूर्व सूचित करने का भी निदेष दिया गया। टीकाकरण के दौरान भीड़ प्लानिंग एवं समन्वय की आवष्यकता पर बल देते हुए सिविल सर्जन ने सभी स्टेकहोल्डर, आईएमए, चेम्बर ऑफ काॅमर्स, प्रतिमा विसर्जन समिति, जिला षिक्षा पदाधिकारी, सहायक निदेषक सामाजिक सुरक्षा आदि की महत्वपूर्ण भूमिका माना। टीकाकरण कक्ष के लिए तीन अलग-अलग कमरे निर्धारित होेगे। प्रतीक्षालय, टीकाकरण कक्ष एवं अवलोकन कक्ष। सिविल सर्जन ने बताया कि यह टीका बिल्कुल सुरक्षित एवं शत प्रतिषत परीक्षण की कसौटी पर खरा है। कक्ष में कोविड-19 के प्रोटोकाॅल को पूरी तरह से पालन किया जायेगा। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी  दिनेश कुमार चैधरी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी  दिनेश कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा  अतुल कुमारी, अपर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी  अजय भारती, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, केयर इंडिया के प्रतिनिधि, विसर्जन समिति के अध्यक्ष  राजेश दास, चेम्बर ऑफ काॅमर्स के प्रतिनिधि थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *