आर्थिक हल युवाओं को बल के तहत संचालित योजनाएं के क्रियान्वयन हेतु बैठक,
उप विकास आयुक्त ने विद्यालय/ महाविद्यालय के प्रधानाध्यापकों /प्राचार्य को दिए कई निर्देश,
मुंगेर। उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में आर्थिक हल युवाओं को बल के तहत संचालित योजनाएं यथा बिहार स्टूडेंट कार्ड योजना, कुशल युवा कार्यक्रम एवं स्वयं सहायता भत्ता योजना का सफल क्रियान्वयन हेतु मुंगेर जिला अंतर्गत सभी टेन प्लस टू उच्च विद्यालय /महाविद्यालय के प्रधानाध्यापक /प्राचार्य की बैठक बुलाई गई। जिसमें सभी उच्च विद्यालय/ महाविद्यालय के प्राचार्य को 10वीं पास सभी वर्ग के विद्यार्थियों को जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र पर भेजकर निबंधन कराने हेतु केवाईपी के प्रशिक्षण प्राप्त कराने के उद्देश्य से निर्देशित किया गया। जिसमें सभी प्रधानों द्वारा शत-प्रतिशत विद्यार्थीयों को डीआरसीसी पर भेजकर निबंधन कराने हेतु सहमति दी गई।

बैठक में मुख्य रूप से जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड डीआरसीसी एवं अन्य थे।