घटना-दुर्घटना तारापुर मुंगेर

सिलिंडर फटने से आग लगने से घर मेंं रखा सभी सामान जलकर राख,
5 लाख से अधिक की संपति का हुआ नुकसान, – सुमित कुमार की रिपोर्ट

982 Views

सिलिंडर फटने से आग लगने से घर मेंं रखा सभी सामान जलकर राख,
5 लाख से अधिक की संपति का हुआ नुकसान,

तारापुर। 
तारापुर के भीड़ भरे क्षेत्र स्थित एक घर मे अचानक सिलिंडर फटने और आग लगने से घर मेंं रखा सभी सामान जलकर राख हो गया।  घर मे आग कैसे लगी यह अबूझ पहेली है।  अच्छी बात यह रही कि इसमेंं कोई हताहत नही हुआ। सिलिंडर फटने से एकबारगी लोग भयकम्पित हो गए। लगभग 5 लाख से अधिक की संपति का नुकसान हुआ है जिसमे लगभग एक लाख से अधिक नकद राशि जलकर खसक हो गया। प्रभावित घर मछली का व्यवसाय करने वाली मसोमात सरोजनी देवी का है। घटना के वक्त सरोजनी देवी तारापुर बाजार में मछली बेच रही थी।  जानकारी के अनुसार तारापुर बाजार के मुख्य पथ पर स्थित अग्रवाल मेडिकल स्टोर के पीछे फजेलीगंज निवासी सरोजनी देवी का अपना मकान है । जिसमें वह रहकर मछली का व्यवसाय करती हैं । आम दिनचर्या की तरह वह मुख्य मार्ग पर मछली की बिक्री कर रही थी। संध्या लगभग 5:00 बजे उसके बंद मकान से धुआ निकलते देख लोगों ने हल्ला किया। जब तक सरोजनी देवी अपने घर तक पहुंचती आग पकड़ चुका था। एक धमाके की आवाज हुई तथा चदरा का छत भी उखड़ गया। दीवाल में दरारें आई । मौके पर दमकल गाड़ी को खबर देकर बुलाया गया। जिसने लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मकान के अंदर रखा हुआ आलमीरा फ्रीज ट्रंक फर्नीचर कपड़ा सहित सभी सामान  पूरी तरह से जल चुका था ।  मकान मालिक के द्वारा बताया गया  कि उसमें  लगभग एक लाख से अधिक रुपया नकद रखा हुआ था  जो जलकर राख हो गया। मकान के पीछे पप्पु मंडल के घर को भी क्षति पहुंची। घर में आग किस तरह से लगी इस पर कई प्रकार की चर्चाएं हो रही हैं। अंदेशा है कि या तो बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी हो अथवा कोई इस चालू व्यक्ति ने उसके घर में चुपके से आग लगा दी।  मकान मालिक के अनुसार घर के अंदर तीन गैस सिलेंडर रखे थे जिसमें दो खाली थे और एक भरा हुआ था जो ब्लास्ट किया।  घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । मौके पर पहुंचे पंचायत के मुखिया कुमार प्रणय ने मछली कारोबारी महिला को ढाढस देते हुए सरकारी अनुदान की राशि दिलाने का भरोसा जताया ।अंचलाधिकारी बंदना कुमारी ने बताया कि घटना की जांच राजस्व कर्मचारी से कराने के बाद मछली कारोबारी महिला को नियमानुसार सरकारी अनुदान की राशि दिलवाई जाएगी । पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची । पीड़ित परिवार द्वारा समाचार लिखे जाने तक थाना को लिखित सूचना नही दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *