खास खबर

आन्तरिक संसाधन की बैठक में डीएम ने दिया राजस्व वसूली में तेजी लाने का निदेश,

783 Views

 आन्तरिक संसाधन की बैठक में डीएम ने दिया राजस्व वसूली में तेजी लाने का निदेश,

मुंगेर।  आन्तरिक संसाधन की बैठक समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी रचना पाटिल की अध्यक्षता में किया गया जिसमें राज्य कर विभाग, परिवहन, विद्युत, निबंधन, भूमि विकास, मत्स्य, सहकारिता, खनन, नगर निगम, नगर परिषद, नीलाम के पदाधिकारी उपस्थित थे। सभी विभागों की राजस्व वसूली कोविड 19 के कारण प्रभावित हुई है। जिला पदाधिकारी ने कहा कि राजस्व संग्रहण में तेजी लाये। विद्युत के राजस्व पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि बिजली/मीटर चोरी पर प्राथमिकी एवं अन्य कार्रवाई करे। बिजली चोरी की षिकायत टाॅल फ्री नम्बर 1912 पर कोई व्यक्ति कर सकता है। इसके अतिरिक्त कार्यपालक अभियंता विद्युत 7763814477 पर भी बात कर समस्या समाधान कर सकते है। जिला पदाधिकारी ने कहा कि सतत् छापेमारी करे तथा सूचना तंत्र को मजबूत करे। निबंधन एवं परिवहन में राजस्व संग्रहण को लेकर सुधार करने का निदेश दिया गया। एक साप्ताह लगातार विशेष अभियान चलाने को कहा गया। खनन में राजस्व वसूली कमतर होने पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि एक सप्ताह लगातार सधन अभियान चलाये। नगर निकायों को निदेश दिया गया कि बड़े बकायादारों को नोटिस दे। मापतौल पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि नगर निगम के दुकानों पर औचक जाॅच निरीक्षण कर प्रतिवेदित करे। इसके अतिरिक्त मत्स्य, नीलाम, वन, सहकारिता की समीक्षा हुई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *