खास खबर मुंगेर

डीएम ने की  सात निश्चय एवं जल जीवन हरियाली की समीक्षा बैठक,शौचालय निर्माण में जियोटैगिंग किए गए मामलों का अविलंब भुगतान करने तथा धान अधिप्राप्ति में तेजी लाने का दिया निर्देश,

1,013 Views

डीएम ने की  सात निश्चय एवं जल जीवन हरियाली की समीक्षा बैठक,शौचालय निर्माण में जियोटैगिंग किए गए मामलों का अविलंब भुगतान करने तथा धान अधिप्राप्ति में तेजी लाने का दिया निर्देश,

बैठक में शामिल पदाधिकारी

मुंगेर।
सात निश्चय जल जीवन हरियाली, आपूर्ति धान अधिप्राप्ति आदि विषयों पर जिला पदाधिकारी ने संग्रहालय सभागार में साप्ताहिक प्रगति समीक्षा बैठक की। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता एवं कुशल युवा कार्यक्रम में आवेदन सृजन को लेकर पंचायतों में कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। विगत 7 दिनों से आयोजित कैंपो में अबतक बीएससीसी में 897, एसएचए में 101 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसके अतिरिक्त ऑनलाइन आवेदन भी प्राप्त हैं।

जिले का अंग्रेजी माध्यम का श्रेष्ठ कोचिंग संस्थान

जिला पदाधिकारी ने कहा कि ऑफलाइन प्राप्त आवेदनों को साथ साथ ऑनलाइन और स्वीकृत करने की प्रक्रिया चलती रहनी चाहिए। आवेदक एवं लाभार्थी को दूरभाष के माध्यम से लगातार सूचित करते रहने का भी निर्देश दिया गया। उप विकास आयुक्त इसकी लगातार मॉनिटरिंग करेंगे। हर घर नल का जल योजना में किए गए कार्य को चालू अवस्था में रखने के लिए बिजली एवं यदा-कदा से इस पाइप लाइन के कार्य को अभिलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। जिला पंचायती राज पदाधिकारी को विद्युत पदाधिकारी एवं वार्ड क्रियान्वयन समिति से समन्वय स्थापित कर विद्युत कनेक्शन को सुनिश्चित कराएंगे। जिससे योजना संचालन में कोई समस्या ना रहे। सुविधा शुल्क को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी लाभुकों को मोटिवेट करेंगे। शौचालय निर्माण में जियोटैगिंग किए गए मामलों का अविलंब भुगतान करने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार अवसर बढ़े आगे पढ़े योजना अंतर्गत विभिन्न तकनीकी संस्थानों के पूर्णता की समीक्षा हुई। जल जीवन हरियाली अंतर्गत जल निकायों को अतिक्रमण मुक्त करने हेतु किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त आहार, सोखपीट, चेकडेम, सार्वजनिक कुओं के जीन्नोद्वार को लेकर प्रगति समीक्षा की गई। आपूर्ति की समीक्षा करते हुए जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया गया कि डोर स्टेप डिलीवरी वाहनों की संख्या अविलंब बढ़ाएं जिससे कि डीलरों के पास ससमय अनाज पहुंचाया जा सके और लाभार्थी को अनाज मिल सके। धान अधिप्राप्ति को लेकर भी समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा तेजी लाने का निर्देश दिया गया। जिले में अभी तक कुल 715 एमटी धान क्रय किया गया है। जिसमें 122 किसान सम्मिलित हैं। कुल 69 पैक्स चयन किए गए हैं। 21 राईस मिल  निबंधित है। बैठक में अपर समाहर्ता विद्यानंद सिंह , उप विकास आयुक्त संजय कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार ,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *